JIO NETWORK: जींद में जिओ का नेटवर्क हुआ ठप, लाखों लोग हुए परेशान
JIO NETWORK: आज हरियाणा प्रदेश के जींद शहर में शाम के समय में जिओ का नेटवर्क ठप होने के कारण लोग परेशान नजर आए। आज शाम को लगभग 6:00 बजे अचानक जिओ की सेवाएं नेटवर्क ना आने की वजह से मिलनी बंद हो गई थी। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम को मोबाइल डाटा के साथ-साथ अचानक जिओ का नेटवर्क भी कुछ समय के लिए बंद रहा। नेटवर्क बंद होने के चलते लोगों की व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ बातचीत पर भी इसका असर पड़ा।
30 मिनट तक रहा जिओ कंपनी का नेटवर्क ठप
हरियाणा प्रदेश के जींद शहर में शाम को 6:00 बजे लगभग 30 मिनट तक जिओ का नेटवर्क बिल्कुल बंद रहा। हालांकि इस दौरान वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और बीएसएनएल सहित अन्य कंपनियों का नेटवर्क प्रॉपर काम कर रहा था। लेकिन जिओ के नेटवर्क में किसी तकनीकी खराबी के कारण अचानक लोगों के मोबाइल से डाटा और नेटवर्क की सेवा बंद हो गई थी। जींद शहर में सबसे अधिक जिओ कंपनी की सिम का लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है। जिस वजह से लोग 30 मिनट तक जिओ नेटवर्क में आई तकनीकी खराबी के चलते परेशान रहे।
फिर से सुचारू रूप से शुरू हुई जिओ नेटवर्क की सेवाएं
जींद शहर में जिओ के नेटवर्क में आई अचानक तकनीकी खराबी के चलते लगभग 30 मिनट तक सभी सेवाएं बंद रही। लेकिन अब एक बार फिर से जिओ की सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं। जिओ की सेवाएं बंद होने के कारण शहर के लाखों लोग लगभग 30 मिनट तक इसी विषय पर चर्चा करते रहे। आरा की आज नेटवर्क में इस तकनीकी खराबी का जिओ ब्रॉडबैंड पर कोई असर नहीं पड़ा। इस दौरान जिओ ब्रॉडबैंड की सेवाएं सुचारू रूप से चलती रही।
