हरियाणा के इस जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया खतरा, जानिए वजह

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही। प्रदेश में अब बिजली कर्मचारी भी जाँच के घेरे में आ गए है। बता दे की हरियाणा के पलवल जिले में बिजली विभाग ( electricity department) में कार्यरत करीब 63 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि इन कर्मचारियों पर फर्जी दस्तावेजों ( fake documents) के आधार पर नौकरी लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों की अब जिला प्रशासन ने जाँच शरू कर दी है।
सीएम विंडो पर हुई थी शिकायत
पलवल जिले के रहने वाले अमरचंद का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली विभाग में फर्जी दस्तावेजों (fake documents) के आधार पर करीब 63 कर्मचारी नौकरी कर रहे हैं। जोकि यहां ALM के पद पर कार्यरत हैं। इसकी शिकायत उन्होंने सीएम विंडो ( CM window) पर की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त ने इसकी जांच अब पलवल SDM ज्योति सिंह को सौंप दी है। उन्हें जिला प्रशासन पर पूर्ण भरोसा और विश्वास है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच (fair investigation)कर जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे।
जांच शुरू कर दी है- SDM
वहीं इस मामले में पलवल SDM ज्योति सिंह का कहना है कि बिजली विभाग ( electricity department) के खिलाफ अमरचंद नामक व्यक्ति की उन्हें एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिस शिकायत की गहनता से जांच की जा रही है। अगर जांच में शिकायतकर्ता द्वारा बिजली विभाग पर लगाए गए आरोप सिद्ध होते हैं तो इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।