Haryana Borad Paper Leak : हरियाणा के नूंह पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, 2 सुपरवाइजर सहित 3 छात्रों पर मामला दर्ज

Haryana Borad Paper Leak : हरियाणा में इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश में बोर्ड कि परीक्षाएं शरू हो चुकी है। इसी बिच कल बाहरवीं कक्षा का एग्जाम शरू होने से पहले लेक होने का मामला टूल पकड़ गया। अब पेपर लेकर मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है।
नूंह के टपकन गांव के परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक का मामला
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि यह मामला नूंह के टपकन गांव के परीक्षा केंद्र पर छात्र पेपर देने आए तो परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही कोड बी का पेपर नूंह में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पेपर लीक होने की खबर सुनते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। परीक्षा केंद्र पर भिवानी बोर्ड ( Biwani Borad) की टीम के साथ-साथ नूंह के एसडीएम (SDM) अश्विनी कुमार ने भी निरीक्षण किया।
जाँच में सुपरवाइजर सहित तीन छात्र दोषी
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि शिक्षा विभाग ( Haryana Education department) की जांच में रुक्मुदिन व शौकत अली सुपरवाइजर सहित तीन छात्रों को दोषी पाया गया। जिनके खिलाफ टपकन गांव के स्कूल के परीक्षा केंद्र के सुप्रीडेंट द्वारा नूंह सदर थाने में शिकायत दी गई।
जिस पर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर दो सुपरवाइजरों सहित तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।