Movie prime

हरियाणा में family ID, सरल पोर्टल समेत 1000 से ज्यादा का काम फिर से शुरू, आमजन अभी से उठा सकेंगें लाभ 

Haryanaline: राज्य सरकार ( Haryana Goverment) ने 25 जनवरी की मध्यरात्रि से सरल हरियाणा पोर्टल, फैमिली आईडी (Family ID) और अन्य महत्वपूर्ण डिजिटल सेवाओं को डाटा अपग्रेडेशन (data upgradation) के चलते बंद कर दी थी। जिससे लाखों लोगों के काम अटक गए थे।  अभी अभी आमजन के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है की ये सेवाएं फिर से बहाल हो गई है।

 
 1000 से ज्यादा का काम फिर से शुरू,

Haryana News: हरियाणा में आमजन के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आए रही है।  बता दे की हरियाणा में डाटा अपग्रेड के लिए बंद की गई सभी सरकारी वेबसाइट 26 जनवरी की शाम से पूरी तरह चल पड़ी है। अब प्रदेश में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन काम फिर से शरू हो गए है।

कल से बंद थे कई पोर्टल 
 अधिक जानकरी के लिए बता दे की राज्य सरकार ( Haryana Goverment) ने 25 जनवरी की मध्यरात्रि से सरल हरियाणा पोर्टल, फैमिली आईडी (Family ID) और अन्य महत्वपूर्ण डिजिटल सेवाओं को डाटा अपग्रेडेशन (data upgradation) के चलते बंद कर दी थी। जिससे लाखों लोगों के काम अटक गए थे।  अभी अभी आमजन के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है की ये सेवाएं फिर से बहाल हो गई है।

1000 तक सरकारी सेवाएं हुई थी प्रभावित 
बता दे की सरकार के अपग्रेडेशन की वजह से पुरे प्रदेश में एक हजार से ज्यादा महत्वपूर्ण सरकारी सेवाएं प्रभावित हुईं, जिनमें फैमिली आईडी ( family ID), राशन कार्ड, सरल हरियाणा, ई-टिकटिंग और हर घर गृहणी जैसी लोकप्रिय सेवाएं शामिल थीं। हिसार कॉमन सर्विस सेंटर (Common service center) के जिला प्रबंधक विकास वर्मा के अनुसार, सभी वेबसाइटें अब पूर्ववत कार्य कर रही हैं और अब आमजन इन सेवाओं का लाभ ऑनलाइन (Online) उठा सकता है। 

डाटा अपग्रेडेशन क्यों था जरुरी 


। यह कदम प्रदेश सरकार की डिजिटल सेवाओं (digital services) को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे आम नागरिकों को बेहतर और निर्बाध सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। डाटा अपग्रेडेशन (data upgradation) का यह कार्य सरकारी डिजिटल सेवाओं को और अधिक कुशल एवं सुरक्षित बनाने के लिए किया गया