Movie prime

हरियाणा में बाहरवीं के बाद अब इन सेंटरों से 10वीं बोर्ड का पेपर लीक, सोनीपत में टीचर खुद बनाती दिखी नकल 

माहरा गांव स्थित सरकारी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के पास एक मकान में कुछ महिला टीचर पेपर सॉल्व करती दिखीं। उन्होंने नकल की पर्चियों को स्कूल के बच्चों के जरिए परीक्षा केंद्र में भिजवाया। पर्चियां फेंकने के लिए युवक स्कूल की दीवार पर चढ़ गए।
 
सोनीपत में टीचर खुद बनाती दिखी नकल

Haryana 10th paper Leak: प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेकर इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि हरियाणा में आज (28 फरवरी) से 10वीं के बोर्ड एग्जाम के पहले ही दिन गणित का पेपर आउट हो गया। गुरुवार (27 फरवरी) को 12वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर हुआ। इसे नूंह और पलवल में आउट कर दिया गया। इसके बाद पलवल के एक सेंटर पर परीक्षा रद्द की गई। 

आज 12 बजे शरू हुआ था एग्जाम 
परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई। इसके 15 मिनट बाद ही पुन्हाना के NDM पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र से पेपर आउट हो गया। इसके बाद पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का पेपर भी आउट हो गया है। Haryana News

नूंह के स्कूलों में खुलेआम चली पर्चियां 
नूंह के मेव हाईस्कूल में चल रहे एग्जाम के दौरान लोग छतों पर चढ़कर पर्चियां फेंकते हुए नजर आए। इसी तरह पुन्हाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी लोग छत पर चढ़कर अंदर पर्चियां फेंकते दिखे। Haryana News

 महिला टीचर पेपर सॉल्व करती दिखीं।
वहीं सोनीपत ( Sonipat) के माहरा गांव स्थित सरकारी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के पास एक मकान में कुछ महिला टीचर पेपर सॉल्व करती दिखीं। उन्होंने नकल की पर्चियों को स्कूल के बच्चों के जरिए परीक्षा केंद्र में भिजवाया। पर्चियां फेंकने के लिए युवक स्कूल की दीवार पर चढ़ गए।


Haryana News पेपर साढ़े 3 बजे तक चलेगा। इस एग्जाम में कुल 2 लाख 93 हजार 395 स्टूडेंट शामिल हुए हैं। इनके लिए बोर्ड ने कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का पेपर भी आउट हो गया है। यहां भी बाहर बैठकर युवक पर्चियां बनाते नजर आए।