स्कूलों में कल छुट्टियां करने के आदेश हुए जारी, शिक्षा अधिकारी ने किया लेटर जारी

School holiday update 27 January: हरियाणा प्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के स्कूलों में कल सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाले स्कूलों में 27 जनवरी को छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है। पाठकों को बता दें कि प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस बार गणतंत्र दिवस रविवार को होने के कारण पूरे प्रदेश के स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को छुट्टी के दिन गणतंत्र दिवस मनाने हेतु आना पड़ा। रविवार के दिन वैसे तो सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां होती है लेकिन शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद आज रविवार को सभी स्कूलों में गणतंत्र दिवस मनाने हेतु बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे। जिसके चलते हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में कल सोमवार को गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाले स्कूलों में छुट्टी करने आदेश दे दिए गए हैं।
जींद जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए स्कूलों में छुट्टियों के आदेश
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में आज 26 जनवरी के दिन स्कूल लगने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कल सोमवार 27 जनवरी को सभी बच्चों के साथ शिक्षकों को भी छुट्टी दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लेटर जारी कर सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों को इसकी सूचना दे दी गई है।
शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए लेटर में लिखा गया है कि आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा जिला स्तर पर प्रस्तुतियां दी गई, इसलिए दिनांक 27 जनवरी 2025 को सिर्फ उन्हीं विद्यालयों को अवकाश रहेगा जिन विद्यलायों द्वारा जिला स्तर पर प्रस्तुतियां दी गई हैं। जो बच्चे आज गणतंत्र दिवस में भाग लेने को लेकर कल की छुट्टी का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कल 27 जनवरी के अवकाश हेतु लेटर जारी करने के बाद राहत की सांस मिली है।