Movie prime

हरियाणा में इन कर्मचारियों को सैनी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, सैलरी में की बढ़ोतरी, नोटिफिकेशन जारी 

Haryanaline: सरकार की तरफ से ऑर्डर जारी कर क्लर्क और स्टेनों के लिए 21,700 रुपए का पे-बैंड लागू किया गया है। इसे लेकर चीफ फायनेंसर एडवाइजर की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई है। 
 
Saini government gave big gift to employees in Haryana, increase in salary, notifications continue

Haryana Clerk Salary Hike: हरियाणा में सैनी सरकार ने आज बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार (Haryana Goverment) ने बोर्ड और कॉर्पोरेशन में तैनात क्लर्क और स्टेनो को सैलरी में इजाफा किया है। 

21,700 रुपए का पे-बैंड लागू


बता दे की सरकार की तरफ से ऑर्डर जारी कर क्लर्क और स्टेनों (Clerk and Steno) के लिए 21,700 रुपए का पे-बैंड लागू किया गया है। इसे लेकर चीफ फायनेंसर एडवाइजर (Chief Financier Advisor) की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई है। 


पहले कितना मिलता था 


बता दे की पहले इन कर्मचारियों को पे-बैंड 19,900 रुपए था। अब इसमें 1800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इन कर्मचारियों ने पहले स्ट्राइक( Strike) भी की थी। बोर्ड और निगमों में तैनात क्लर्क और स्टेनो पे-बैंड 35,400 रुपए करने की मांग करते आ रहे हैं।

सरकार की तरफ से जारी ऑर्डर...