School Closed Update: हरियाणा में 16 जुलाई को स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षक संघ ने किया बड़ा ऐलान
School Closed Haryana: हरियाणा प्रदेश में स्कूल बंद रखने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में 16 जुलाई को स्कूल बंद रखे जाएंगे। प्राइवेट हरियाणा शिक्षक संघ द्वारा आज प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को 16 जुलाई के दिन बंद (School closed update) रखने का ऐलान किया गया है। बता दें कि हाल ही में हिसार जिले में नारनौंद क्षेत्र के बास बादशाहपुर गांव के एक निजी स्कूल में छात्र द्वारा प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में शिक्षक संघ द्वारा 16 जुलाई को स्कूल बंद (School closed in Haryana) रखने का फैसला लिया गया है। इस हत्याकांड के बाद आज सोमवार को विभिन्न यूनियनों के सदस्यों ने हिसार में एकत्र होकर विरोध प्रकट किया।
इस दौरान प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने एक प्रेसवार्ता ने प्रदेश में शिक्षकों के लिए सेफ्टी एक्ट लागू करने हेतु सरकार से अपील भी की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं उन्हें देखकर अब सरकार को स्कूल के सामने सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा रखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने दोषी विद्यार्थियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात भी कही।
मृतक शिक्षक के परिजनों को मिले मुआवजा
आज हिसार में एकत्रित हुए शिक्षक यूनियन के सदस्यों सहित प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने हेतु सरकार से अपील की। इस दौरान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष सतपाल कुंडू ने कहा कि मृतक प्रिंसिपल को सरकार द्वारा शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक मदद के रूप में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करे।
16 जुलाई को संपूर्ण प्रदेश में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा जिला उपयुक्त को सौप जाएगा ज्ञापन
हरियाणा प्रदेश के अंदर 16 जुलाई को सभी प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों द्वारा हाल ही में हुए हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान यूनियन द्वारा इस दिन पूरे हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों बंद करने का फैसला भी लिया गया है।प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष सतपाल कुंडू द्वारा स्वयं इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद कर शिक्षक विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।