Movie prime

Haryana online Transfer Policy : हरियाणा में शिक्षकों को लगा बड़ा झटका, ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए करना होगा इन्तजार, जानिए वजह 

 

Haryanaline: कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रांसफर ( online transfer of employees) बिच मजदार में लटकी हुई है। अधिक जानकरी के लिए बता दे की एमआईएस पोर्टल (MIS Portal)  पर उपलब्ध डेटा की समीक्षा करने पर पता चला कि 11724 शिक्षकों का डेटा अभी अपडेट नहीं (Data not updated yet) है। इ
 
ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए करना होगा इन्तजार

Haryana online Transfer Policy : हरियाणा में कर्मचारियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रदेश में कर्मचारी ट्रांसफर को लेकर काफी समय से इन्तजार कर रहे है।  वहीँ अब खबर ये आ रही है की हरियाणा में शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों ( online transfers of teachers) में दिक्कत आ रही है। 


ये बताई जा रही है वजह 

बता दे की कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रांसफर ( online transfer of employees) बिच मजदार में लटकी हुई है। अधिक जानकरी के लिए बता दे की एमआईएस पोर्टल (MIS Portal)  पर उपलब्ध डेटा की समीक्षा करने पर पता चला कि 11724 शिक्षकों का डेटा अभी अपडेट नहीं (Data not updated yet) है। इसमें कई तरह की दिक्कतें पाई गई हैं। जब तक इन खामियों को पूरा नहीं कर दिया जाता है तब तक ये पालिसी आगे नहीं बढ़ सकती। 

शिक्षकों को 27 जनवरी तक डाटा करना है अपडेट 


दरअसल, शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। सरकार ( Haryana Goverment) के आदेश पर विभाग की आईटी सेल ने शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों ( online transfers of teachers) पर काम भी शुरू कर दिया है। इसकी वजह यह है कि 3 जनवरी को आईटी सेल को जारी पत्र के तहत 27 जनवरी तक सभी शिक्षकों का पूरा डेटा एमआईएस पोर्टल (MIS Portal) पर अपडेट करना है।


हफ्ते में दो बार होगा रिव्यू

अधिक जानकारी के लिए बता दे की जारी आदेश में कहा गया है कि जारी शेड्यूल को तय समय में पूरा करने के लिए कंट्रोल ऑफिसर सप्ताह में दो बार काम का रिव्यू (work review) करेंगे। टाइम पूरा हो जाने के बाद किसी भी डेटा अपडेट या सुधार का समय नहीं दिया जाएगा।आदेशों में कहा गया है कि इसलिए संबंधित अधिकारी दिए गए शेड्यूल के अनुसार ही डेटा अपडेट करने का काम पूरा कर लें। समय से काम पूरा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई विभाग करेगा।