Movie prime

School Holidays Update: शीतलहर के चलते फिर से बढ़ा स्कूलों का अवकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश जारी 

Haryanaline: भारत में ठंड से लोग घरों के अंदर दुबकने के लिए मजबूर है। इसी बिच प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के अवकाश को आगे बढ़ाया गया ( School Holiday Extend) है। , बच्चों के लिए राहत भरी खबर ये है कि ठंड और कोहरे को देखते हुए कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में सोमवार को भी शैक्षणिक कार्य ( academic work) स्थगित रहेगा।
 
School Holidays Update: शीतलहर के चलते फिर से बढ़ा स्कूलों का अवकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश जारी 

School Holidays In Agra Update News : पुरे देश में कोहरे का कहर जारी है। उत्तरप्रदेश समेत पुरे उतर भारत में ठंड से लोग घरों के अंदर दुबकने के लिए मजबूर है। इसी बिच प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के अवकाश को आगे बढ़ाया गया ( School Holiday Extend) है।

 बच्चों के लिए राहत भरी खबर ये है कि ठंड और कोहरे को देखते हुए कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में सोमवार को भी शैक्षणिक कार्य ( academic work) स्थगित रहेगा। कक्षा आठवीं से 12वीं तक के उन्हीं स्कूलों को खोला जाएगा, जहां बोर्ड की प्रयोगात्मक या प्री बोर्ड परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन किया जा रहा है। 


अब सीधे 15 जनवरी को ही खुलेंगे स्कुल।


अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जिला विद्यालय निरीक्षक चंदशेखर ने बताया कि डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर ठंड और शीतलहर ( Cold Wave) को देखते हुए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक (Class Nursery to 8th) जिले के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन सहित सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में 13 जनवरी को शैक्षणिक कार्य ( academic work) स्थगित रहेगा। लाजमी है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति है तो अब सीधे 15 जनवरी को ही स्कुल खुलने वाले है। 


बता दे कि यह आदेश केंद्रीय विद्यालय व आवासीय विद्यालय पर लागू नहीं होगा। इस स्थिति में यथा संभव आनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएं।

सख्ती से आदेश कि हो पालना 


जिला विद्यालय निरीक्षक चंदशेखर ने बताया, कि शिक्षण स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। स्कूलों के प्रधानाचार्य परीक्षा पे चर्चा ( discussion on exam) के अंतर्गत पंजीकरण का कार्य समय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में एक बार फिर होगी बारिश 


इस कड़ाके कि ठंढ ( Cold Wave) में एक बार दिर बारिश कि एंट्री होने वाली है।  बता दे कि आगरा के लिए माैसम विभाग ने 15 जनवरी को बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा का आसार जताया है। जिससे तापमान में भी गिरवाट ( drop in temperature also) दर्ज कि जायगी।