Movie prime

bank holiday in march 2025 : मार्च महीने में 14 दिन बंद रहेंगें बैंक, घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें लिस्ट 

मार्च महीना छुट्टियों के लिए भी जाना जाता है। मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे साफ है कि पूरे 31 दिन में बैंक 17 दिन ही खुलेंगे।
 
मार्च महीने में 14 दिन बंद रहेंगें बैंक

Bank Holiday in March month: मार्च महीने में सबसे बड़ा होली का त्योहार मनाया जाता है। मार्च महीना छुट्टियों के लिए भी जाना जाता है। मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे साफ है कि पूरे 31 दिन में बैंक 17 दिन ही खुलेंगे।

वहीं 12 दिन शेयर मार्केट भी बंद रहेगी। शेयर मार्केट के खुलने का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। काफी लोग तो केवल शेयर मार्केट में ट्रेड करने का ही काम करते हैं। यह लोग इंट्रा-डे करते हैं और अपना दिन में ही काम करके साढ़े तीन बजे फ्री हो जाते हैं।

इनके लिए भी मार्च महीना कम ही काम देगा। मार्च महीने में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें पांच रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा सात दिन अलग से अवकाश रहेंगे। 14 मार्च को होली और 31 मार्च को ईद-उल-फितर जैसे दो बड़े त्योहार भी हैं।

ऐसे में अगर आपको मार्च महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोडक़र आप बैंक जा सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए आप अपने काम निपटा सकते हैं।

आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं शेयर बाजार की बात करें तो यह भी 12 दिन बंद रहेगा।

वैसे भी हर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद ही रहता है। इनमें दस शनिवार और रविवार आएंगे तो दो दिन 14 मार्च को होली तथा 31 मार्च को ईद-उल-फितर के कारण भी शेयर बाजार बंद रहेगा।