Movie prime

Gold Silver Price Update: रिकॉर्ड उछाल के बाद चांदी हुई सस्ती, सोने में भी आई गिरावट, देखिए सुनहरी धातुओं का ताजा भाव

चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल के बाद गिरावट देखने को मिली है। चांदी की कीमतों (Silver Price) में यह गिरावट रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई के स्तर को छूने के बाद हुई है वहीं दूसरी तरफ सोने की कीमतों (Gold Rate) में भी नरमी आई है। इंदौर कमोडिटी बाजार में जबरदस्त तेजी के बाद शुक्रवार देर रात चांदी (Silver Price) में मुनाफा वसूली देखने को मिली। कारोबार के आखिरी दौर में चांदी की कीमतों में करीब 4000 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।
 
After record surge silver has become cheaper and gold prices low

Gold Silver Rate: चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल के बाद गिरावट देखने को मिली है। चांदी की कीमतों (Silver Price) में यह गिरावट रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई के स्तर को छूने के बाद हुई है वहीं दूसरी तरफ सोने की कीमतों (Gold Rate) में भी नरमी आई है। इंदौर कमोडिटी बाजार में जबरदस्त तेजी के बाद शुक्रवार देर रात चांदी (Silver Price) में मुनाफा वसूली देखने को मिली। कारोबार के आखिरी दौर में चांदी की कीमतों में करीब 4000 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। पूरे साल के लिहाज से चांदी अब भी सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाली कमोडिटी बनी हुई है। साल की शुरुआत से अब तक इसमें करीब 120 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जा चुकी है और यह 1979 के बाद अपने सबसे अच्छे साल की ओर बढ़ रही है। विश्लेषकों के मुताबिक चांदी (Silver Rate Hike) की तेजी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। सप्लाई की कमी और औद्योगिक मांग के चलते अगले एक साल में भाव 2.40 से 2.50 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। दूसरी ओर सोने (Gold Price) में केवल आशिक मंदी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4299 डॉलर प्रति औंस व चांदी 6191 सेंट रही। 

सोने का ताजा भाव (Gold Rate Update)

सोने के ताजा भाव की बात करें तो स्थानीय बाजारों में सोना केडबरी 131600 एक दिन पूर्व 132000 आरटीजीएस 134600 सोना 22 कैरेट 119600 चांदी चौरसा 184800 एक दिन पूर्व 189000 आरटीजीएस में 191000 चांदी टंच 185100 रुपए रही। उज्जैन सराफा में सोना 24 कैरेट (Gold Rate in Ujjain) 132000 सोना 22 कैरेट 121200 चांदी 186000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे। रतलाम सराफा में सोना (Gold Rate Ratlam) 131900 जेवरात 120820 चांदी 185100 रुपए प्रति किलो रही। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,32,810 रुपए प्रति 10 ग्राम, भोपाल में 1,32,710 रुपए प्रति 10 ग्राम, पटना में 1,32,710 रुपए प्रति 10 ग्राम और जयपुर में 1,32,810 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सोने का भाव 1,32,690 रुपए और 1,32,660 रुपए चल रहा है।