Movie prime

Bank holiday: इस हफ्ते कई दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें अपने शहर में कब-कब नहीं होंगे काम

 

Bank Holiday: अगर आप इन दिनों बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं तो बाहर निकलने से पहले एक बार बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी ताज़ा शेड्यूल के अनुसार इस हफ्ते अलग-अलग राज्यों में कुल 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
 

हालांकि ये सभी छुट्टियां पूरे देश में नहीं हैं, बल्कि संबंधित राज्यों के स्थानीय त्योहारों और आयोजनों के आधार पर तय की गई हैं। आइए जानते हैं किस दिन और कहां बैंक बंद रहेंगे:

14 जुलाई (रविवार): मेघालय में बेहदीनखलम पर्व के कारण बैंक बंद रहेंगे।
 

16 जुलाई (मंगलवार): उत्तराखंड में हरेला उत्सव पर अवकाश रहेगा।

17 जुलाई (बुधवार): मेघालय में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक नहीं खुलेंगे।

19 जुलाई (शुक्रवार): त्रिपुरा में केर पूजा के अवसर पर बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।

20 जुलाई (रविवार): देशभर में साप्ताहिक छुट्टी के कारण सभी बैंक बंद होंगे।
 

इसके अलावा अगले हफ्ते 26 जुलाई (चौथा शनिवार), 27 जुलाई (रविवार) और 28 जुलाई (सिक्किम - दुक्रपा-त्शे-जी) को भी छुट्टियां रहेंगी। यदि बैंक में कोई जरूरी काम है, तो आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो 24x7 उपलब्ध हैं।

FROM AROUND THE WEB

News Hub