Movie prime

अप्रैल महीने के 30 में से 16 दिन ही खुलेंगे बैंक, 14 दिन लटकेंगे ताले

 

bank holiday april:अप्रैल महीने में भी काफी दिन तक बैंक बंद रहेंगे। शनिवार व रविवार को मिलाकर 30 दिन में से केवल 16 दिन ही बैंक खुले रहेंगे। 14 दिन बैंकों पर ताले लटके मिलेंगे। इसके लिए आरबीआई ने छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इसलिए आपको किसी बैंक में काम जाना है तो आपको इन छुट्टियों के बारे में पहले से ही पता होना चाहिए।


मार्च महीने के अंतिम दिन यानी सोमवार 31 मार्च को भी बैंकों में छुट्टी रही। इस दिन ईद-उल फितर के मौके पर देश के तमाम निजी और सरकारी बैंक बंद रखे गए। वहीं अप्रैल के महीने में भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के दिन आप ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग के जरिये अपना लेनदेन कर सकते हैं। ऑनलाइन लेनदेन से बैंक की छुट्टियों का कोई लेनादेना नहीं है। ऐसे में आपको कोई चेक बैंक में जमा करवाने या फिर ज्यादा नकदी की निकासी के लिए ही बैंक जाना पड़ सकता है। इसलिए आपको छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए।


पहले दिन ही आम लोगों के लिए बंद बैंक
एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है। ऐसे में 31 मार्च को छुट्टी होने के कारण एक अप्रैल को बैंक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। इस दिन बैंक एंड प्रक्रियाओं के लिए आरक्षित किया गया है। बैंक अ​धिकारी मंगलवार को अपना लेखा-जोखा पूरा करेंगे। ऐसे में कोई भी व्य​क्ति बैंक में न तो पैसे जमा करवा सकता है और न ही निकलवा सकता है। इसके अलावा झारखंड में सरहुल का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में झारखंड राज्य के सभी निजी और सरकारी बैंक मंगलवार को भी बंद रहेंगे।
 

इस दिन रहेंगे बैंक बंद
पांच अप्रैल को बाबू जगजीवन राम की जयंती है। सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाले बाबू जगजीवन राम को याद करते हुए इस दिन सभी निजी और सरकारी बैंक बंद रहेंगे। 10 अप्रैल को पूरे देश में महावीर जयंती मनाई जाएगी। वहीं कर्नाटक, तमिलनाडू, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, प​श्चिमी बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस दिन अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, छत्तीसगढ़, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, मिजोरम, मेघालय और हिमाचल में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस दिन केरल में विशु, तमिलनाडु में नववर्ष, बंगाल में पोइला बोइशाख, असम में बिहू उत्सव मनाया जाएगा। इस कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। 15 अप्रैल को बंगाल में बिहू नववर्ष मनाया जाएगा। इस कारण असम, प​श्चिमी बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 21 अप्रैल को गरिया पूजा के चलते त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। 29 अप्रैल को परशुराम जयंती मनाई जाएगी। इस दिन हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 30 अप्रैल को बसवा जयंती के मौके पर कर्नाटक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

FROM AROUND THE WEB

News Hub