Movie prime

200 रुपए के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट सामने, अगर आपके पास है तो पढ़ें पूरी खबर

200 रुपए के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट सामने, अगर आपके पास है तो पढ़ें पूरी खबर
 
big update regarding rs 200 note
big update regarding rs 200 note

big update regarding rs 200 note

RBI update: सभी को एक बार तो आश्चर्य होगा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपए के नोट को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। आरबीआई ने पहले 500 और 2000 के नोट के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे।अब केंद्रीय बैंक ने 200 रुपए के नोट को लेकर दिए निर्देश जो हर किसी को जानना है आवश्यक।

2000 रुपए का नोट बंद होने के बाद 200 रुपए के नोट के बंद होने को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है। खबरें निकलकर सामने आ रही है कि पिछले 6 महीने में रिजर्व बैंक ने बाजार से 137 करोड़ रुपए मूल्य के 200 रुपए के नोट अभी तक वापस जमा कर लिए हैं।

ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से इसे लेकर एक नया नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि ₹2000 के नोट बंद होने के पश्चात देश में 200 रुपए और 500 रुपए के नकली नोटों का चलन लगातार अधिक होता जा रहा है भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को लेनदेन के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा है आरबीआई ने बताया कि अगर किसी को नकली नोट मिलता है तो उसे तुरंत स्थानीय प्रशासन या संबंधित बैंक अधिकारियों के पास ले जाएं।

पिछले वर्ष भी भारतीय रिजर्व बैंक ने 135 करोड रुपए मूल्य के 200 रुपए के नोट चलन से बाहर किया था तब भी कारण वही था इन नोटों का गंदा फटा और सड़ा गला होना हालांकि यदि मूल्य के लिहाज से देखा जाए तो सबसे ज्यादा खराब नोट ₹500 के निकले थे।

500 रुपए के नोटों पर सबसे अधिक प्रभाव 

भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में 500 रुपए की करेंसी के 633 करोड रुपए मूल्य के नोट वापस मांगे गए थे यह नोट खराब होने या कटे-फटे होने के कारण वापस लिए गए थे इस वर्ष की पहली 6 छमाही में ₹500 के नोटों की संख्या पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी कम है जबकि 200 रुपए के नोटों की संख्या 110 फिसदी बढ चुकी है।

किस प्रकार करें असली और नकली नोट की पहचान 

नोट के बीचो-बीच महात्मा गांधी की तस्वीर छपी हुई दिखाई देगी 
नोट पर लिखा गया 200 नंबर ट्रांसपेरेंट होगा। 

बहुत ही छोटे-छोटे अक्षरों में हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। 

नोट में सिक्योरिटी थ्रेड लगा होगा 

सिक्योरिटी थ्रेड पर भारत और आरबीआई लिखा होगा।