BSNL update : 365 दिन सिम एक्टिव रखने का प्लान

आजकल लोग दो-दो सिम रखते हैं। इनमें से एक सिम को कॉल के लिए यूज किया जाता है जबकि दूसरे सिम को कम यूज किया जाता है। इसलिए दूसरे सिम को एक्टिव रखने के लिए उनको समय-समय पर इसका रिचार्ज करवाना पड़ता है। ऐसे में बीएसएनएल का 365 दिन की वेलिडिटी का प्लान कामयाब हो रहा है। ऐसे में लोग इसी कारण बीएसएनएल की तरफ झुकाव कर रहे हैं।
बीएसएनएल ने अपने होली धमका ऑफर में जो प्लान दिया था, वह अब 31 मार्च को खत्म हाोरहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने यूजर्स को कम खर्च में एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। बीएसएनएल का यह सबसे लंबा और सस्ता प्लान 1499 रुपये में आता है। इस प्लान को पहले बीएसएनएल ने 336 दिनों की वेलिडिटी के साथ लांच किया था। अब कंपनी ने इस प्लान की वेलिडिटी 29 दिन और बढ़ा दी है। इस कारण यह प्लान पूरे एक साल यानि 365 दिन का हो गया है। इससे सस्ता प्लान किसी भी अन्य कंपनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा इसमें प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। डाटा की बात करें तो इसमें कुल 24जीबी हाई स्पीड डाटा दिया जा रहा है। BSNL ने इस योजना की जानकारी अपने X हैंडल पर दी है। इसके साथ ही बीएसएनएन ने यह भी बताया है कि इस प्लान का लाभ 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगा।
इसके अलावा बीएसएनएल का एक और होली धमाका ऑफर है। इसमें उपभोक्ता को एक साल से भी ज्यादा यानि कि 395 दिनकी वेलिडिटी मिलती है। इस प्लान की कीमत 2399 रुपये है। इसकी वेलिडिटी को भी कंपनी ने बढ़ा दिया है। अब उपभोक्ताओं को 395 दिन की बजाय 425 दिन की वेलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में ग्राहक को 425 दिन की वेलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, प्रतिदिन दो जीबी डाटा तथा 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं।