Movie prime

Cheque signature: चेक के पीछे साइन करना क्यों जरूरी है,जाने इसके पीछे वजह

Cheque signature: चेक के पीछे साइन करना क्यों जरूरी है,जाने इसके पीछे वजह
 
Check signature
Check signature: Why is it important to sign on the back of the cheque, know the reason behind it

Cheque signature backside: आज का युग में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है जब भी नगद निकासी की जरूरत पड़ती है तो हम एटीम ओर चेक से पैसे निकलते है बैंक से नगद निकासी के लिए चेक पर साइन किया जाता है बहुत सारे लोगों को पता नहीं कि चेक के पीछे साइन क्यों किया जाता है आपको यह जान लेना बहुत आवश्यक है कि चेक के पीछे साइन कब करना आवश्यक है कब जरूरी नहीं है इन बातों का ध्यान होने से आप मुसीबत से बच सकते है।


आज के इस समय पैसे लेनदेन करने के लिए अनेक प्लेटफार्म है जिसमें यूपी पेमेंट, नेटबैंकिंग, एटीम,चेक से पेसो का लेनदेन किया जाता है आजकल सभी बैंक से डिजिटल माध्यम से लाखों रुपए का भुगतान घर बैठे कर सकते है। फिर भी चेक से भुगतान कम नहीं हुआ आज हर रोज बैंकों से लाखों रुपए चेक से भुगतान किया जाता है जिसमें नगद निकासी,दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर,डीडी बनवाने के लिए चेक का इस्तेमाल किया जाता है।

चेक के पीछे साइन क्यों करवाते है बैंक

बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता कि चेक के पीछे साइन क्यों किया जाता है और कब चेक के पीछे साइन किया जाता है कब चेक के पीछे साइन करना आवश्यक नहीं है आज हम आपको बताने जा रहे की बियरर्स चेक के पीछे साइन करना जरूरी है और ऑर्डर चेक के पीछे साइन की आवश्यकता नहीं होती ,बियरर्स चेक में आपको साइन की आवश्यकता होती है जिसमें पैसे भेजने वाले का नाम नहीं होता है इसलिए आपको इस चेक के पीछे साइन करना जरूरी है।

 इसके अलावा आर्डर चेक पर पीछे साइन करना जरूरी नहीं होता क्योंकि इससे आप खुद के खाते से पैसे निकाल रहे है इसके यदि आप किसी के खाते में पैसा ट्रांसफर कर रहे है तो आपको बैंक साइड में साइन करना चाहिए क्योंकि आप चेक के साइड में पैसे भेजने वाले की अकाउंट से संबंधित जानकारी भर सकते है जिससे आपको RTGS फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होती है ।