CIBIL SCORE: सिबिल स्कोर कम होने पर क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है व सिबिल स्कोर को ठीक कैसे किया जाता है

CIBIL score: कई लोगों के लोन रिजेक्ट हो जाते हैं जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण खराब सिबिल स्कोर है अगर आपका स्कोर 600 से भी कम है तो बैंक आपको लोन नहीं देगा.
कई बार व्यक्ति को अचानक किसी मेडिकल इमरजेंसी ,शादी या किसी प्रकार से बिजनेस में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो व्यक्ति को लोन का सहारा लेना पड़ता है परंतु कई बार सिबिल डाउन होने की वजह से हर व्यक्ति का लोन नहीं हो पाता है।
जब लोन करवाते हैं तो सिबिल स्कोर की सबसे अधिक भूमिका रहती है। कोई बार लोन की किस्त समय पर नहीं भरी जाती है तो क्रेडिट स्कोर बहुत ही कम हो जाता है इसे दोबारा ठीक करने के लिए बहुत चुनौती पूर्ण हो जाता है
तो आईए देखते हैं कि सिबिल स्कोर के महत्व और इसे सुधारने के तरीके।
सिबिल स्कोर क्या होता है
सिबिल स्कोर को क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड धारा निर्धारित किया जाता है आपकी क्रेडिट गतिविधियों का आकलन देखता है। सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में रहता है। अगर हम सिविल स्कोर अच्छे की बात करें तो 750 से 900 तक सिविल स्कोर वाले को आसानी से लोन मिल जाता है और उसे अच्छे सिविल स्कोर का दर्जा दिया जाता है।
रिजर्व बैंक की तरफ से मान्यता प्राप्त यह संस्था हर व्यक्ति की लोन संबंधी जानकारी को ट्रैक करती है और उसके क्रेडिट स्कोर रिकॉर्ड को सिबिल स्कोर में दिखाती है।
सिबिल स्कोर को इस प्रकार करें ठीक
अगर आप लोन ले रहे हो या लिया है तो उसकी किस्त का समय पर भुगतान करना सबसे महत्वपूर्ण है, इ एम आई में समय लगाकर भरने पर क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। अगर आप अब किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आपने पीछे के सभी लोन समय से क्लियर किए हो अगर आपने पीछे के सभी लोन समय पर क्लियर किए हैं तो आपका सिविल स्कोर ठीक होगा और आपको जरूरत पड़ने पर आपका लोन हो जाएगा।
आज भारत में करोड़ों लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें से बहुत से लोग समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते हैं जिस कारण उनके सिविल स्कोर में समस्या आ जाती है। सिबिल स्कोर को जल्दी सुधारने के लिए समय पर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करनी बहुत ही आवश्यक है अगर आप क्रेडिट कार्ड की पेमेंट समय पर करते हैं तो आपका सिविल स्कोर जल्दी ही ठीक हो जाएगा।
आप किसी भी गाड़ी ,मकान, जमीन लोन में किसी के गारंटर बने हैं तो आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है तो उसका पता लगाकर आप उस लोन को क्लियर करवाए तो आपका सिबिल स्कोर ठीक हो सकता है।
एक साथ कई लोन लेने से सिबिल स्कोर कमजोर हो जाता है।
अगर आपका सिविल स्कोर बिगड़ गया है तो उसे सुधारने के लिए आपको वित्तीय अनुशासन रखना होगा। अगर आप समय पर ईएमआई और क्रेडिट कार्ड के बिल भरते हैं तो आपका स्कोर 4 से 13 महीना में अच्छा हो जाएगा।