Movie prime

Civil score update: अगर आपका सिबिल स्कोर हो गया खराब और लोन लेने में आ रही है समस्या ,तो इस प्रकार करें 800 सिबिल

Civil score update: अगर आपका सिबिल स्कोर हो गया खराब और लोन लेने में आ रही है समस्या ,तो इस प्रकार करें 800 सिबिल
 
 
Civil score update
Civil score update: If your CIBIL score has become bad and you are facing problems in getting a loan, then do 800 CIBIL in this way

सिबिल स्कोर अपडेट: होम लोन, कार लोन ,पर्सनल लोन व क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना आवश्यक है। अगर हम अच्छे क्रेडिट स्कोर की बात करते हैं तो 750 या 700 से ऊपर होता है वह सिबिल स्कोर अच्छे में गिना जाता है। बाकी सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में रहता है। अगर आपको इस समय किसी भी प्रकार के लोन की आवश्यकता है और सिबिल स्कोर कम के चलते आपको लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप अपने सिविल स्कोर को इस प्रकार अधिक कर सकते हैं।

अगर लोन लेने वाले व्यक्ति का सिविल स्कोर कम होता है तो बैंक आपको लोन देने से मना कर सकते हैं अगर सिविल स्कोर कुल मिलाकर ठीक-ठाक है तो उसमें लोन देने पर भी ब्याज अधिक लगता है।

 क्रेडिट स्कोर कम होने का कारण 

क्रेडिट स्कोर कम होने का कारण यही होता है कि आपने या तो पहले लोन लिया हो जिसकी किस्त समय पर ना भरी गई हो, या आप किसी होम लोन , कार लोन पर्सनल लोन के गारंटर बने हो और अगले व्यक्ति ने उस लोन की किस्त सही समय पर नहीं भरी हो तो आपका सिविल स्कोर कम हो जाता है।

सिबिल स्कोर को बढ़ाने का सबसे आसान तरीका 

सुरक्षित क्रेडिट कार्ड, सिक्योरड क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने का एकमात्र रास्ता है। इसके लिए आपको एक फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना होगा जिसके आधार पर आपको क्रेडिट लिमिट मिलेगी यदि आप जिम्मेदारी से इस कार्ड का उपयोग करते हैं तो आप समय पर भुगतान करके अपने सिबिल स्कोर को अप कर सकते हैं। सही समय पर भुगतान और नियमित रूप से उपयोग करते रहने पर आपके क्रेडिट स्कोर में काफी हद तक सुधार होगा जिससे आप भविष्य में अधिक वित्तीय सुविधा का सकते हैं।


क्रेडिट स्कोर को सुधारने का दूसरा तरीका क्रेडिट बिल्डर लोन के लिए आवेदन करना

क्रेडिट बिल्डर लोन का उद्देश्य क्रेडिट स्कोर को बढ़ाना है इस लोन में बहुत कम उधार लिया जाता है इस कर्ज से प्राप्त धन को बचत खाते में ही रखा जाएगा यदि आप लोन समय पर चुकाते हैं तो उसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को मिलती है इससे आपके क्रेडिट स्कोर में काफी हद तक सुधार देखने को मिलेगा।