Movie prime

Rice Mandi: पिछले सीजन की तुलना में इस बार मंडी में पीआर धान पहुंचा 21 हजार क्विंटल कम, बारीक धान ज्यादा

जींद जिले की पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन में अब तक 21 हजार क्विंटल पीआर धान की फसल कम आई है, जबकि बारीक किस्म की धान की फसल पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन में 7 हजार क्विंटल अधिक आई है।
 
Compared previous season 21000 quintals less of PR paddy

Jind News: जींद जिले की पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन में अब तक 21 हजार क्विंटल पीआर धान की फसल कम आई है, जबकि बारीक किस्म की धान की फसल पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन में 7 हजार क्विंटल अधिक आई है। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड के अनुसार पिछले सीजन में कुल एक लाख 47 हजार 590 क्विंटल पीआर धान की फसल की सरकारी एजेंसी द्वारा खरीद की गई थी, लेकिन इस सीजन में अब तक मंडी में कुल लगभग एक लाख 7 हजार 130 क्विंटल धान की सरकारी एजेंसी द्वारा सरकारी खरीद की गई है। इसके अलावा पिछले सीजन में बारीक किस्म की सभी किस्मों की लगभग 8 लाख 7 हजार 140 क्विंटल धान की फसल की खरीदारों द्वारा खरीद की गई थी, लेकिन इस सीजन में अब तक 8 लाख 15 हजार 820 क्विंटल बारीक धान की सभी किस्मों की खरीदारों द्वारा खरीद की गई है।

मार्केट कमेटी के मंडी सुपरवाइजर मुकेश कुमार ने बताया कि इस बार किसानों के खेतों में रोपाई की गई धान का उत्पादन कम होने के कारण इस सीजन में धान का उत्पादन कम होने के कारण पीआर धान की फसल पिछले सीजन की अपेक्षा 21 हजार क्विंटल कम आई है।