Movie prime

घर बैठे ITR फाइलिंग का आसान तरीका ,इस प्रकार करे अपनी ITR फाइलिंग

 
It

टैक्स जमा करने में कन्फ्यूजन हो  जाती है.वित्तीय वर्ष 25-26 इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है l अन्य शुल्क से बचने के लिए 31 जुलाई से पहले अपनी ITR भरे। इस एक कदम से आप अपनी पुरानी टैक्स व्यवस्था (Old Tax Regime) ओर नए टैक्स को जमा कर पाएंगे। ये करदाताओं के लिए अहम भूमिका रखेगा।व्यक्ति, फर्म, कंपनी जैसे करदाता शामिल है।
 

घर बैठे इस प्रकार करे ITR फाइल

स्टेप- 1 गुगल में ई फाइलिंग पोर्टल सर्च करें।
स्टेप- 2 ई फाइलिंग पोर्टल पर अपना पंजीकरण करे। जिसके लिए आप को आधार कार्ड पैन कार्ड की जरूरत पड़ती हैं।
स्टेप- 3 ITR प्रकार का चयन करें जिसमें ।व्यक्ति, फर्म, कंपनी जैसे करदाता शामिल है।
स्टेप- 4 Residental स्टेट्स पर क्लिक करें।
स्टेप- 5 नए या पुराने टैक्स रिजीम का चयन करें। एक का ही चयन होता हैं।
स्टेप- 6 वित्तीय वर्ष का चयन करें। जैसे 2023- 24 या जिसका ITR फाइल करना है l