Movie prime

Galaxy s24 ultra: गैलेक्सी s24 अल्ट्रा का नया मॉडल आते ही पुराने पर मिल रही है तगड़ी छूट, जाने ऑफ़र सहित रेट

Galaxy s24 ultra: गैलेक्सी s24 अल्ट्रा का नया मॉडल आते ही पुराने पर मिल रही है तगड़ी छूट, जाने ऑफ़र सहित रेट
 
Galaxy s24 ultra
Galaxy s24 ultra: As soon as the new model of Galaxy s24 ultra arrives, it is getting huge discounts on the old one, know the rate including offers.

Samsung galaxy s24 ultra: Samsung galaxy s24 ultra मोबाइल अमेजॉन पर बिना किसी प्रकार के नियम और शर्तों के अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहा है। जानकारी अनुसार आपको बता दे की गैलेक्सी s25 सीरीज के तहत गैलेक्सी s25, s25 प्लस और s25 अल्ट्रा को आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में लॉन्च कर दिया गया है अगर आप इनमें से किसी भी मॉडल को खरीदने का सोच रहे हैं तो परी ऑर्डर पहले से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल पर लाइव हो चुके हैं। हालांकि अगर आपको पुराने मॉडल को खरीदने में कोई दिलचस्पी है तो गैलेक्सी s24 अल्ट्रा को इस समय अच्छी डिस्काउंट के साथ आप खरीद सकते हैं हम यहां पर पूरी डील आपको बताने वाले हैं।

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा पर डिस्काउंट

अगर आप अमेजॉन की साइट पर सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा को सर्चिंग करते हैं तो आपको नए और रिफबिश्ड मॉडल के लिए कई लिस्टिंग सामने मिल जाएंगे। जिसमें सबसे अच्छी बात बेस 12gb रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के सभी डील्स बिना किसी नियम और शर्तों के 100000रुप ए से कम में इस समय लिस्टेड है।

गैलेक्सी s25 अल्ट्रा के लिए हमें जो सबसे बेहतरीन डील मिला उसमें यह फोन 97799 रुपए में मिल रहा है। उसमें एक और डील में फोन 99500 में भी मिल रहा है इसके अलावा अगर आपके पास अमेजॉन पे आइसीआइसीआइ बैंक का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है तो आप 5% का एडिशनल इंस्टेंट कैशबैक भी ले सकते हैं साथ ही पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप प्रभावित कीमत को 29000 रुपए तक काम कर सकते हैं।
अगर आप एक्सचेंज करते हैं तो फाइनल एक चेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की स्थिति और मार्केट वैल्यू पर अधिक निर्भर करती है चेक करने के लिए अमेजॉन पर जाएं गैलेक्सी s25 अल्ट्रा वेरिएंट को चुनते हुए अपने मौजूदा डिवाइस की डिटेल उसमें डाल दे अगर आपका ट्रेन इन मैक्सिमम वैल्यू के लिए क्वालीफाई होता है आप सॉलिड डील के लिए मान्य माने जाएंगे।

 कैशबैक ऑफर के बिना या पुराने फोन को एक्सचेंज किए बिना भी गैलेक्सी s25 अल्ट्रा डील अपने आप में काफी अच्छी है।