1 फरवरी की सुबह बजट से पहले करोड़ों लोगों को तोहफा, सस्ता हुआ LPG कमर्शियल सिलेंडर, चेक करें नए रेट-LPG commercial cylinders Price

LPG commercial cylinders Price: एक फरवरी की सुबह करोड़ों लोगों के लिए ख़ुशख़बरी लेकर आई है। बता दे की मोदी सरकार की तीसरी योजना का आज बजट भी 11 बजे बजट पेश होना है। उस से पहले आमजन के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही।
LPG गैस सिलेंडर की कीमतें गिरी
आज सुबह सुबह आमजन के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी आ रही है की LPG गैस सिलेंडर की कीमतें ( LPG cylinders Price) कम हो गई हैं। आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग (Oil Market) कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कमी की है। बजट 2025 से पहले ये फेंसला आमजन को राहत देने वाला है।
जानें अब बड़े शहरों में LPG गैस सिलेंडर की नई कीमते
दिल्ली में इसका रेट 1797 रुपये हो गया है।
वहीँ दूसरी तरफ घरेलू गैस सिलेंडर( Gas Cylinder) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
घरेलू 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम ( LPG cylinders Price) 1 अगस्त 2024 से स्थिर बने हुए हैं।
दिल्ली में इसका दाम 803 रुपये,
कोलकाता में 829 रुपये,
मुंबई में 802.50 रुपये
चेन्नई में 818.50 रुपये है।
2025 में दूसरी बार गिरे दाम
अधिक जानकरी के लिए बता दे की 1 दिसंबर को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर ( LPG cylinders Price) की कीमत 1818.50 रुपये थी, जो अब घटकर 1797 रुपये हो गई है। यह 2025 में LPG सिलेंडर की कीमतों में दूसरी कटौती है। जनवरी के पहले दिन भी इनकी कीमतों में कमी आई थी।