Gold Silver Price: सोने चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल, सराफा बाजार में प्योर सोना-चांदी की शॉर्टेज
Gold Price Update: देश में लगातार महंगे होते सोने और चांदी के चलते अब सराफा बाजार में दोनों धातुओं की शॉर्टेज आने लगी है। स्थिति ये है कि बाजार में प्योर सोना और चांदी का माल नहीं मिल पा रहा। खरीदी के लिए तीन से चार दिन का इंतजार करना पड़ रहा। व्यापारियों के अनुसार, शहर में माल मुंबई, अहमदाबाद और राजकोट से आता है, लेकिन वहीं से आपूर्ति में देरी होने के कारण बाजार में कमी बनी हुई है। इस कारण जो निवेशक प्योर सोना खरीदने आते हैं, उन्हें फिलहाल बुकिंग करनी पड़ रही है और डिलीवरी 3-4 दिन बाद मिल रही है। है
मंगलवार को भी सोना-चांदी के भाव में तेजी रही और दोनों ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गए। प्योर सोना 1 लाख 24 हजार 100 रुपए प्रति 10 ग्राम और जेवराती सोना 1 लाख 13 हजार 670 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका। चांदी में 700 रुपए प्रति किलो की तेजी आई और यह 1 लाख 53 हजार 800 रुपए प्रति किलो बिकी।
खरीदी का ट्रेंड भी बदला तेजी के कारण बाजार में खरीदी का ट्रेंड बदल गया है। अब कई लोग प्योर सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं। जिन परिवारों में आने वाले दिनों में शादियां हैं, वे पहले से ही सोने की खरीदी कर रहे हैं ताकि बाद में इन्हें तुड़वाकर आभूषण बनवाए जा सकें। इससे प्योर सोने की मांग बढ़ी है और वेटिंग शुरू हो गई है।
भाव बढ़ने से धातुओं की शॉर्टेज सराफा व्यापारी कीर्ति बड़जात्या ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाव बढ़ने से घरेलू बाजार में सोने और चांदी लगातार महंगे हो रहे हैं। इससे बाजार में प्योर माल की शॉर्टज है। मुबंई, अहमदाबाद और राजकोट से माल आता है। वहीं से देरी से आ रहा है। इससे शॉर्टज आ गई है। सराफा व्यापारी सौरभ छाजेड़ ने बताया कि प्योर माल में दिक्कत है और तीन से चार दिन में आ रहा है।
सोने और चांदी में इसलिए तेजी
बैंकों द्वारा सोने की खरीदी करना।
सोने और चांदी में निवेश करना।
चांदी की औद्योगिक मांग बढ़ना और सोलर पैनल और ईवी में इस्तेमाल बढ़ना।
ट्रम्प फैक्टर से अनिश्चतता का माहौल।
डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी।
