Gold Silver Rate Hike: इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, देखिए 2026 में कितनी महंगी हो सकती है चांदी
Gold Silver Price Update: इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एम ज्वेलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह 24 कैरेट सोने के दाम 2340 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। 24 कैरेट सोना बीते सप्ताह 1,34,782 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो अब 2340 रुपए की बढ़त के साथ 1,37,122 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी इस सप्ताह बढ़त देखने को मिली है। बीते सप्ताह शुक्रवार को चांदी की कीमतें 2,34,550 रुपए प्रति किलो पर थी जो अब 8,258 रुपए की बढ़त के साथ 2,42,808 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई हैं। बता दें कि बीते 1 वर्ष में सोने के साथ चांदी ने भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।
2026 में और महंगी हो सकती है चांदी
सराफा कारोबारियों की माने तो 2026 में चांदी की कीमतों में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है। बता दें कि वर्ष 2025 यानी पिछले साल सोने की कीमतों में 75 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है। 24 कैरेट सोना 1 वर्ष में 57,033 रुपए की बढ़त के साथ 1,37,122 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं वर्ष 2025 में चांदी की कीमतों में 167% वृद्धि देखने को मिली है। चांदी के भाव 1,44,403 रुपए की बढ़त के साथ 2,42,808 प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहे रुपए का असर सिल्वर पर भी पड़ेगा। इसके अलावा वेनेजुएला और अमेरिका के बीच चल रहे संघर्ष के कारण भी इस वर्ष सिल्वर के दाम एक अनुमान के मुताबिक 3 लाख प्रति किलो तक भी पहुंच सकते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर बढ़ाए गए टैरिफ का असर भी सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ रहा है।
