Gold Silver Rate Hike: सोना हुआ तेज, चांदी फिर लगी चढ़ने, देखिए ताजा भाव
Gold Rate Update: सोने चांदी के भाव में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। एशियाई बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतें (Gold Rate) काफी हद तक स्थिर रहीं। निवेशक दिन में जारी होने वाले अहम अमेरिकी रोजगार आंकड़ों से पहले सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। इसके बावजूद अमेरिकी वेनेजुएला तनाव के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बनी हुई है, जिससे सोना साप्ताहिक बढ़त (Gold Rate Hike) की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार भू-राजनीतिक जोखिमों ने बुलियन को सपोर्ट दिया है और कमजोरी के दौर में भी बिकवाली सीमित रही। इसी बीच चांदी में एक बार फिर तेजी (Silver price hike) देखी गई और इसके भाव में सुधार दर्ज किया गया। कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक घटनाक्रम और डॉलर की चाल पर आगे भी सोना-चांदी ((Gold Silver Rate Update) की दिशा निर्भर करेगी।
इस प्रकार रहा सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) 4471 डॉलर प्रति औंस व चांदी 7772 सेंट रही। सोना ऊपर में 4482 नीचे में 4452 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में (Silver Rate) 7825 नीचे में 7545 सेंट रही। स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 140700 और एक दिन पूर्व 139200 रुपए रहा।आरटीजीएस 136500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा सोना 22 कैरेट 127600 और चांदी (Today Silver Rate) चौरसा 245000 पर पहुंच गई है। एक दिन पूर्व 239800, आरटीजीएस में 245000 चांदी टंच 245300 रुपए रही। उज्जैन के सराफा बाजार में सोना 24 कैरेट (Today Gold Rate) 141000 रुपए प्रति 10 ग्राम और सोना 22 कैरेट 129250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 246000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे। रतलाम सराफा बाजार में सोना 24 कैरेट 140600 रुपए प्रति 10 ग्राम और जेवराती सोना 128790 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 244500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।
