Gold rate: एक सप्ताह में सोने के रेट में 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी, बढ़ता जा रहा सोने का भाव

Gold rate increased :भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर शेयर बाजार के साथ-साथ सोने-चांदी की कीमतों पर भी दिखाई दे रहा है। एक सप्ताह की बात करें तो 24 कैरेट सोने के रेटों में 3 हजार 170 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो यह 2 हजार 900 रुपये बढ़ गया है। इस समय सोने एक लाख रुपये के अपने हाई मूल्य पर है। इस समय सोना अपने ऑल टाइम आई पर चल रहा है।
आने वाले दिनों में इसके रेटों में और बढ़ोतरी की संभावना है। रविवार को भी सोने के रेटों में मामूली बदलाव देखा गया। देश के सभी शहरों में इस समय 24 कैरेट सोने का भाव 98 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास है। गहने खरीदने वाले यानी 22 कैरेट वाले सोने की बात करें तो यह 90 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार है। दिल्ली में इस समय 24 कैरेट सोने का भाव 98 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 22 कैरेट सोने का भाव 90 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है। चांदी भी इस समय 99 हजार रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है।
देश के अलग-अलग शहरों में सोने का भाव
दिल्ली में इस समय 24 कैरेट सोने का भाव 98 हजार 500 रुपये है, वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 300 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 350 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 150 रुपये है। कोलकात्ता में 24 कैरेट सोने के कीमत 98 हजार 350 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 150 रुपये है। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 400 रुपये जबकि 22 कैरेट की कीमत 90 हजार 200 रुपये है। अहमदाबाद में सोने की कीमत 98 हजार 400 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 200 रुपये है।
लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 350 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 150 रुपये चल रही हैं। जयपुर में भी 98 हजार 350 रुपये तथा 90 हजार 150 रुपये सोने की कीमत है। पटना में इस समय 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 350 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 150 रुपये है। हैदराबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 350 तथा 22 कैरेट की कीमत 90 हजार 150 रुपये है। गुरुग्राम में 98 हजार 350 तथा 90 हजार 150 रुपये सोने की कीमत है। बैंगलुरु में 98 हजार 400 तथा 90 हजार 200 रुपये, नोएडा में 98 हजार 500 तथा 90 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम सोने की कीमत चल रही हैं।