Today Gold Rate: सोने में आया उछाल, चांदी की कीमतें रही स्थिर, देखिए सोने, चांदी की ताजा रेट
Today Gold Silver Rate: राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमतें स्थिर बताई जा रही है, यानी चांदी के दामों में आज किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला है। जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 300 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया। लेकिन चांदी के भाव (Today silver rate) पूर्व स्तर पर रहे। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अगस्त डिलीवरी डिलीवरी सोना 28.10 डॉलर घटकर 3,307.50 डॉलर तथा सितंबर डिलीवरी चांदी 0.075 डॉलर की गिरावट से 38.290 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 116, चांदी रिफाइनरी 115.5 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 10,100 रुपए, सोना जेवराती 9,420 तथा वापसी 9,120 रुपए प्रति ग्राम रहा।
बीकानेर के भाव स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के भाव (Today Gold Silver rate) में कमी आई। सोना जेवराती (10 ग्राम) 93500 व सोना बिदुर (10 ग्राम) 99000 रहा। चांदी 999 (किलो) 117000 रुपए किलो बिकी इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से रहती है।

