Movie prime

Women Business Loan: महिलाओं के लिए अच्छी खबर, सरकार उद्योग लगाने के लिए दे रही है 50 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई 

महिलाओं के लिए उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली कई योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य है कि महिलाएं सिर्फ नौकरी के भरोसे न रहें, बल्कि स्वयं उद्यम स्थापित कर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करें। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार उन्हें ट्रेनिंग, लोन, मार्जिन मनी और सब्सिडी जैसी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मुहैया करा रही हैं।
 
women business loan update

Government Business Loan: महिलाओं के लिए उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली कई योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य है कि महिलाएं सिर्फ नौकरी के भरोसे न रहें, बल्कि स्वयं उद्यम स्थापित कर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करें। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार उन्हें ट्रेनिंग, लोन, मार्जिन मनी और सब्सिडी जैसी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मुहैया करा रही हैं।

योजनाएं, जो महिलाओं को बना रहीं आत्मनिर्भर

सीएम स्वरोजगार योजना... इसमें 18 से 45 आयु की महिलाएं 10 लाख तक का प्रोजेक्ट लोन लेकर लगा सकती हैं। 30% अनुदान मिलता है।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति

महिला उद्यमियों को 1 से 50 लाख तक का लोन 3% सब्सिडी के साथ मिलता है। यह व्यापार, मेन्युफैक्चरिंग सभी पर मिलता है। डिजिटल स्टार्टअप भी चाल कर सकते हैं।

लाड़ली बहना उद्यमिता

महिलाओं को छोटे व्यवसाय के लिए आसान ऋण देती है। ट्रेनिंग, बाजार संपर्क के माध्यम से प्रोडक्ट बिक्री में मदद देती है।

शहरों में महिलाओं के लिए आजीविका मिशन

स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए 2 लाख तक का ऋण मिलता है। महिला स्वसहायता समूह को 10 लाख तक लोन की सुविधा। उद्यम प्रशिक्षण, कौशल विकास खाते खोलने और प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में मदद करता है।

जरूरी दस्तावेज

आधार, बैंक पासबुक, पासपोर्ट फोटो, निवास प्रमाणपत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आय प्रमाण।

कहां करें आवेदन 

CMSE व उद्यम क्रांति https://www.jansamarth. in या नगर पालिका के आजीविका मिशन कार्यालय में।

स्वरोजगार अपनाने वाली महिलाओं को प्राथमिकता

इन योजनाओं के जरिये महिलाएं बुटीक, फूड प्रोसेसिंग, सर्विस यूनिट, मैन्यूफैक्चरिंग जैसे कार्यों को शुरू कर सकती हैं। व्यापार, सर्विस, मैन्यूफैक्चरिंग जैसे सेक्टर के लिए भी महिलाओं को इन्हीं योजनाओं के जरिये मदद पहुंचाती है।