Movie prime

Haryana news: हरियाणा में Learning License बनवाने वालों के लिए जरूरी खबर, अब इस तकनीक से रखी जाएगी निगरानी

 

Haryana Learning License : लर्निंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई हैं। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ई-ट्रांसपोर्ट सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनाई हैं। इसके लिए अब AI का सहारा लिया जाएगा। बता दें कि अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने के समय होने वाला टेस्ट, सवाल-जवाब AI की निगरानी में होगा। ऐसे में आप नकल नहीं कर सकेंगे।
 

ई-ट्रांसपोर्ट सेवाओं के विस्तार को लेकर हाल ही में 12 राज्यों के एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना केंद्र) और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मंथन किया था। इस दाैरान ई-ट्रांसपोर्ट सेवाओं में विस्तार के साथ ही तकनीकी के रूप में एआई के बेहतर उपयोग पर भी मंथन हुआ था। दिल्ली एनआईसी के उप महानिदेशक जयदीप सोम ने कहा, एआई तकनीकी के उपयोग से पारदर्शिता आएगी।Haryana Learning License
 

फोटोग्राफी AI करेगा
उदाहरण देते हुए बताया कि जब आप ऑनलाइन पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे तो आप पर एआई की निगरानी होगी। ऑनलाइन आवेदन के दाैरान फोटोग्राफी एआई करेगा। जब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी तो एक एआई कैमरा ऑटोमैटिक आप पर निगरानी करेगा।Haryana Learning License 

इस दाैरान आपके आसपास बैठकर कोई मदद भी कराएगा तो कैमरे में पूरा ब्योरा रिकाॅर्ड हो जाएगा, ऐसे में टेस्ट के दाैरान फेल होने की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं, जब स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा तब टेस्ट के दाैरान आपका ब्योरा स्वत: ही एआई की मदद से सामने आ जाएगा। एआई तकनीकी का यह भी लाभ होगा कि दस्तावेज हमेशा सुरक्षित रहेंगे, कार्यों में भी तेजी आएगी।  Haryana Learning License

FROM AROUND THE WEB