Movie prime

HDFC Bank loan: एचडीएफसी बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों की हुई मौज, कोई भी लोन लेने से पहले जान ले नई ब्याज दरें

HDFC Bank loan: एचडीएफसी बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों की हुई मौज, कोई भी लोन लेने से पहले जान ले नई ब्याज दरें
 
HDFC Bank loan
HDFC Bank loan: Customers taking loan from HDFC Bank are having fun, know the new interest rates before taking any loan

HDFC loan update: अगर आप भी एचडीएफसी बैंक से कार लोन ,होम लोन, गोल्ड लोन  या किसी और प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो अब आपको कम ब्याज देना पड़ेगा या आपका लिया हुआ है तो ई एम आई घट जाएगी। अगर आपको होम लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो आप एचडीएफसी बैंक की तरफ रुख कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप कार लोन या किसी प्रकार का लोन लेने की सोच रहे हैं तो अभी आपके पास एक बहुत अच्छा मौका है एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में अपने पुराने ग्राहकों व नए ग्राहकों को एक तोहफा दिया है दरअसल एचडीएफसी बैंक ने अपने लाखों-करोड़ों ग्राहकों के लिए ब्याज दर में भारी कटौती कर दी है।

एचडीएफसी बैंक ने ब्याज में कितनी की कटौती 

भारत के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने मार्जिनल कॉस्ट आफ फंड्स बेस्ड लेडिंग रेट दर में कटौती की है. इसके साथ-साथ ही एचडीएफसी बैंक ने कुछ सिलेक्टेड टेन्योर के लिए एमसीएलआर दर में 5 bps point की भी कटौती कर दी है. HDFC बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर ब्याज दर में पांच बीसी की कटौती करते हुए उसे 9.20% से कम करके 9.15% कर दिया है। एमसीएल आर दर घटना के साथ ब्याज दरों में भी कमी आने वाली है ब्याज दर में कमी से पुराने फ्लोटिंग रेट पर लिए गए लोन जैसे होम लोन पर्सनल और बिजनेस लोन की ईएमआई आगे कम होकर आएगी। 

क्या होता है एमसीएलआर 

एमसीएल आर दर वह रेट होता है जिस पर कोई भी बैंक अपने कस्टमर को कर्ज देता है यह बैंक की तरफ से लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर होती है।

एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दर 

एचडीएफसी बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर घटकर 9.20% से 9.15 हो गई है।

इस महीने तो एमसीएलआर रेट 9.20% ही रहेगा आगे आने वाली ई एम आई में बदलाव कर दिया जाएगा।

6 महीने वाले एमसीएलआर रेट में पांच बेसिस प्वाइंट घटाई गई है पहले 9.50% था अब घटकर 9.45% हो चुका है

12 महीने वाले एमसीएलआर रेट को 9.50 से घटकर 9.45% कर दिया गया है इसमें भी पांच बेसिक प्वाइंट की कटौती की गई है