Aaj Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए सभी 12 राशियों का हिंदी में राशिफल
मकर आज का राशिफल : आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। किस्मत में तरक्की का योग, समाज सेवा में रुदि, अच्छे कामों में भाग लेने से सम्मान बढ़ेगा, बकाया धन मिल सकता है,

मेष आज का राशिफल
आज के दिन आपके स्थितियां प्रतिकूल, पढ़ने में मन नहीं लगेगा, सुख के साधनों में कमी, किसी के विश्या संघांत मिल सकता है, वाहन से कष्ट होने की ओर, किसी पर सहसा विश्वास न करें।
कर्क आज का राशिफल
आज आपका दिन आपके खास रहने वाला है। पत्नी से सहयोग मिलेगा, परिवार से भी मदद मिलेगी, शुभ कार्यक्रम में शामिल होने का मौका, यात्रा पर जाने से लाभ होगा, धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी।
तुला आज का राशिफल
आज आपकी उमीदें पूरी होने वाली है। तरक्की का रास्ता खुलेगा, आपसी संबंध मजबूत होंगे, मेहनत के अनुसार सफलता मिलेगी, पढ़ाई के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलेगी, उपहार-सम्मान मिलने का योग।
मकर आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। किस्मत में तरक्की का योग, समाज सेवा में रुदि, अच्छे कामों में भाग लेने से सम्मान बढ़ेगा, बकाया धन मिल सकता है, मान सम्मान बढ़ने से मन में प्रसन्नता रहेगी।
वृषभ आज का राशिफल
आज आप की इच्छा शक्ति का विकास, विपरीत हालातों में भी विजय, पारिवारिक संबंधों में तालमेल, सुख-सुविधा के जरूरी साधन सुलभ, सफलताओं से मन प्रसन्न ।
सिंह आज का राशिफल
आज के दिन अधूरी या नई योजना पर काम शुरू, मनचाही तरक्की की प्राप्ति, धन का आगमन होग, निजी समस्याएं सुलझने की ओर, पढ़ने-पढ़ाने में रुचि, मनोरंजन के साधनों में वृद्धि होगी।
वृश्चिक आज का राशिफल
आज आपकी प्रगति में बाधा, चाहने के उल्ट घटनाएं घटेंगी, मानसिक तौर पर बेचैनी, धार्मिक कामों में कमी गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं, काबलियत का लाभ उठाने से वंचित ।
कुंभ आज का राशिफल
आज आपके लिए समय आपकी सोच के अनुसार दौड़ेगा, समझ-बूझ से काम ले. प्रतियोगिता में सफलता मान- सम्मान में वृद्धि होगी, व्यापार में सफलता का रास्ता खुलेगा ज्ञान विज्ञज्ञार में दिलचस्पी।
मिथुन आज का राशिफल
आज आपका दिनमान बेहतर है , धार्मिक सिद्धि का प्रयास, महत्वपूर्ण काम पूरा होगा, विवाह में अड़चन समाप्त, नये संपर्क का लाभ मिलेगा, सोचा काम पूरा होगा, यात्रा पर जाना लाभदायक ।
कन्या आज का राशिफल
मनचाही सफलता, व्यापारिक हालात बेहतर, कलात्मक कामों में मन लगेगा, धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लाभ का योग, वाहन सुख मिल सकता है।
धनु आज का राशिफल
उन्नति में बाधा, सोचा हुआ काम अधूरा, विश्वास में कमी शारीरिक और मानसिक कष्ट, दुश्मन नुक्सान पहुंचाने की कोशिश में, बड़ों की सलाह म मानने का नुक्सान।
मीन आज का राशिफल
सेहत में सुधार होगा, प्रभावशाली व्यक्तियों से संपर्क, बुद्धि से समस्याओं का समाधान, आमदनी के नये रास्ते खुलेंगे, दोस्तो परिजनों से पूरी तरह सहयोग मिलेगा।