Aaj Ka Rashifal: आज 21 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए सभी 12 राशियों का राशिफल

Aaj ka Rashifal 21 january: मेष आज का राशिफल
आज का दिन आपके के लिए अधिकारियों से सहयोग मिलेगा, समारोह में शामिल होने का मौका, पढ़ने-पढ़ाने में मन लगेगा, नौकरी में तरक्की (job promotion) का योग, घरेलू मामले हल होने को सुख साधनों पर खर्च होगा।
वृषभ आज का राशिफल
आज आपको आमदनी में कमी देखने को मिल सकती है, किसी से धोखा मिल सकता है, बहस से बचें, मन में परेशानी (trouble in mind) रहेगी, अपने सोचे अनुसार जो फैसला लेंगे वह उल्टा पड़ेगा, सोचे हुए काम को पूरा करने में बाधाएं।
कर्क आज का राशिफल
आज आप नई उचाइयां छूने वाले है। समाज में मान बढ़ेगा, सोची गई योजना पर काम शुरु होगा, दूसरों की सलाह मानेंगे तो कामयाबी तय, समाज सेवा का मौका (social service opportunity) मिलेगा, व्यापार में लगाया धर अब लाभ देगा।
तुला आज का राशिफल
आज आपके लिए दिन मिलाजुला प्रभाव छोड़ने वाला है। अधिकारियों के सहयोग से कार्य सम्पन्न, पारिवारिक जिम्मेदारी सम्पन्न, धन के आने का योग, तीर्थ स्थलों की यात्रा का योग, मन में शांति का वातावरण, माहौल आपके मन के अनुसार।
मकर आज का राशिफल
आज आपका दिन कुछ खास नहीं रहने वाला। परिस्थितियां समय के विपरीत विरोधी आप पर हावी रहेंगे. आपसी संबंधों में कड़वाहट एक-दूसरे पर आरोप लगाने की स्थिति, कारोबारी यात्रा (Business trip)का लाभ होगा।
सिंह आज का राशिफल
आज आपकी घरेलू समस्याओं से मन परेशान, धन की कमी, संतान संबंधी चिंता रहेगी, दूसरों से गलतफहमी, पारिवारिक मनमुटाव, शिक्षा प्रतियोगिता में नाकामयाबी का भय।
वृश्चिक आज का राशिफल
आज आपकी विचारित कार्य पर आगे बढ़ने का समय, वैवाहिक संबंध ( married Life) मजबूत होंगे, फंसा हुआ धन मिल सकता है, दोस्तों से विनिमय, शुभ समारोह में शामिल होने का मौका।
कुंभ आज का राशिफल
आज आपको कई मामलों में के सले आपके पक्ष में पैसे आने का नया रास्ता खुलेगा पत्नी से सहयोग मिलेगा, जिम्मेदारिया पूरी कर पापगे, मौज मस्ती पर खर्च होगा, संतान पक्ष से राहत।
मिथुन आज का राशिफल
आज आपको सूझबूझ से लिया फैसला लाभप्रद, आमदनी के रास्ते खुलेंगे, व्यापार का माहौल आपके हित में, समाज में मान- सम्मान बढ़ेगा, वरिष्ठजनों से मिलने का मौका मिलेगा।
कन्या आज का राशिफल
आज के दिन आपका शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है, समझ बूझ से काम लेंगे तो कामयाबी मिलेगी, पपैसे का आगमन, कारोबार बढ़ाने की योजना बनेगी, यात्रा पर जाने का लाभ होगा।
धनु आज का राशिफल
आज आपका आर्थिक तौर पर ग्रह आपके पक्ष में, किस्मत में तरक्की का योग, समाज सेवा से आपका मान- सम्मान बढ़ेगा, समस्याओ काहले होगा, सुख-सुविधा के साधन उपलब्ध होंगे।
मीन आज का राशिफल
आज आपका दिन बड़ा ही अच्छा रहने वाला है। आरोग्य सुख प्राप्त, जीवन साथी से सामजस्य, धर्म के प्रति आस्था, दाम्पत्या जीवन में मधुरता, कुछेक कार्यों की रूपरेखा घरेलू बातावरण सुखद, संभावित यात्रा सफल।