Movie prime

Aaj 29 january ka Rashifal: आज कैसा रहेगा आपका दिन , जानिए सभी 12 राशियों का ब्यौरा 

Haryanaline: आज कैसा रहेगा आपका दिन चलिए जानते है मेष से मीन सभी राशियों का 29 जनवरी का दैनिक राशिफल ...
 
How will your day be today, know the details of all 12 zodiac signs

Aaj 29 january ka Rashifal:  आज कैसा रहेगा आपका दिन चलिए जानते है मेष से मीन सभी राशियों का 29 जनवरी का दैनिक राशिफल 

मेष आज का राशिफल 

आज के दिन विचारित कार्य पर आगे बढ़ने का समय, वैवाहिक संबंध मजबूत होंगे, फंसा हुआ धन मिल सकता है, दोस्तों से विनिमय, शुभ समारोह में शामिल होने का मौका।

कर्क आज का राशिफल 

आज के दिन सुझबूझ से लिया फैसला लाभप्रद, आमदनी के रास्ते खुलेंगे, व्यापार का माहौल आपके हित में, समाज में मान- सम्मान बढ़ेगा, वरिष्ठजनों से मिलने का मौका मिलेगा।

तुला आज का राशिफल 

आज के दिन आमदनी में कमी किसी से धोखा मिल सकता है. बहस से बाचे, मन में परेशानी रहेगी अपने सोचे अनुसार जो फैसला लेंगे यह उल्टा पड़ेगा, सोचे हुए काम को पूरा करने में बाधाए।

मकर आज का राशिफल 

आज के दिन आपका समाज में मान बढ़ेगा सोची राई दूसरों की सलाह मानेंगे पर आपको नुकशान होगा।  दोस्तों के बिच प्रेम प्यार बना रहेगा। किसी के बहकावे में ना आएं। 

वृषभ आज का राशिफल 

आज के दिन आपको घरेलू समस्याओं से मन परेशान, धन की कमी, संतान संबंधी चिंता रहेगी, दूसरों से गलतफहमी, पारिवारिक मनमुटाव, शिक्षा प्रतियोगिता में नाकामयाबी का भय ।

सिंह आज का राशिफल 

आज के दिन आपका शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है. समझझ बूझ से काम लेंगे तो कामयाबी मिलेगी, पैसे का आगमन, कारोबार बढ़ाने की योजना बनेगी, यात्रा पर जाने का लाभ होगा।

वृश्चिक आज का राशिफल 

आज का दिन अधिकारियों से सहयोग मिलेगा, समारोह में शामिल होने का मौका, पढने बढ़ाने में मन लगेगा, नौकरी में तरक्की का योग, घरेलू मामले हल होने को सुख साथ पर खर्च होगा।

कुंभ आज का राशिफल 

आज के दिन कई मामलों में फैसले आपके पक्ष में आने वाले हुए है।  काफी दिनों से अटके हुए कार्य पुरे होंगें।  दोस्त आप के लिए हर स्थिति में खड़े रहेंगें। किसी को भी उधार धन देने से पहले सोच ले ,आपका पैसा अटक सकता है। 

मिथुन आज का राशिफल 

आज के दिन आर्थिक तौर पर ग्रह आपके पक्ष में, किस्मत में तरक्की का योग, समाज सेवा से आपका मान- सम्मान बढ़ेगा, समस्याओं का हल होगा, सुख-सुविधा के साधन उपलब्ध होंगे।

कन्या आज का राशिफल 

आज के दिन आपको परिवार से भरपूर साथ मिलेगा, धर्म के प्रति आस्था, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, कुछेक कार्यों की रूपरेखा, घरेलू वातावरण सुखद, संभावित यात्रा सफल।

धनु आज का राशिफल 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। परिस्थितियां समय के विपरीत, विरोधी आप पर हावी रहेंगे आपररी सबाधों में कड़वाहट, एक-दूसरे पर आरोप लगाने की स्थिति, कारोबारी यात्रा का लाभ होगा।

मीन आज का राशिफल 

आज आपको अधिकारियों के सहयोग से कार्य सम्पन्न परिवारिक जिम्मेदारी सम्पन्न, आज आपको तीनों दिशाओं से धन मिलने वाला है।  यात्रा करते समय सावधानी बरतें। परिवार में मेलजोल बढ़ेगा।