क्या आज आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो देख ले आज 27 जुलाई को चांदी और सोने का रेट
सोना स्थिर रहा, जबकि चांदी की कीमतों में हल्की नरमी दर्ज की गई। नकद में सोना केडबरी 98600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही, जो एक दिन पहले भी इसी स्तर पर थी। वहीं, चांदी चौरसा 114400 रुपये प्रति किलो पर दर्ज हुई, जो शुक्रवार के मुकाबले 700 रुपये कम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रुझान कुछ इसी तरह का रहा।
सोना 3336 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि चांदी 3816 सेंट प्रति औंस पर आ गई। विशेषज्ञों के अनुसार, डॉलर में हल्की मजबूती और मांग में सुस्ती के कारण
चांदी पर दबाव रहा, जबकि सोना निवेशकों की सुरक्षित पनाहगाह बना रहा।
कारोबारियों का कहना है कि आगामी सप्ताह में अमेरिकी आर्थिक आंकड़े और घरेलू मांग का असर सोने-चांदी की चाल पर पड़ सकता है। सोना केडबरी 98600 एक दिन पूर्व 98600 आरटीजीएस 100700 सोना 22 कैरेट 92100 चांदी चौरसा 114400 एक दिन पूर्व 115100 आरटीजीएस में 116000 चांदी टंच 114700 रुपए। रतलाम सराफा | सोना 98550 जेवरात 90272 चांदी 114400 रुपए। उज्जैन सराफा | सोना 24 कैरेट 98500 सोना 22 कैरेट 90,300 चांदी 1,15,000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।

