Movie prime

Income tax update: Income Tax Refund में जबरदस्त उछाल, 11 सालों में 474% की ग्रोथ

 

Income Tax Refund: आयकर रिफंड के आंकड़ों में पिछले 11 वर्षों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। साल 2013-14 में जहां आयकर विभाग ने करीब ₹83,000 करोड़ के रिफंड जारी किए थे, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर ₹4.77 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। यानी रिफंड में कुल 474% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
 

सिर्फ रिफंड ही नहीं, Gross Direct Tax Collection में भी बड़ा उछाल देखा गया है। 2013-14 में यह ₹7.22 लाख करोड़ था, जो अब 2024-25 में बढ़कर ₹27.03 लाख करोड़ हो गया है। यानी इसमें भी 274% की वृद्धि हुई है।

ITR फाइलिंग में भी तेजी
टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या भी दोगुनी से ज्यादा हो गई है। 2013 में जहां 3.8 करोड़ ITR फाइल हुए थे, वहीं 2024 में ये बढ़कर 8.89 करोड़ हो गए। यह 133% की वृद्धि है, जो दर्शाता है कि करदाताओं में जागरूकता और टैक्स सिस्टम में भरोसा बढ़ा है।
 

रिफंड प्रोसेसिंग में लगने वाला समय घटा
एक और बड़ी उपलब्धि यह है कि रिफंड जारी करने में लगने वाला समय काफी घट गया है। 2013 में जहां औसतन 93 दिन लगते थे, अब वह घटकर सिर्फ 17 दिन रह गया है। यानी 81% की कमी।

सरकार का मानना है कि ये सुधार डिजिटल टेक्नोलॉजी, आधुनिक टैक्स सिस्टम, और ई-फाइलिंग प्रोसेस के बेहतर संचालन की वजह से संभव हुआ है।

FROM AROUND THE WEB

News Hub