INDIGO NEW YEAR OFFER: नववर्ष पर इंडिगो ने दिया तगड़ा ऑफर, मात्र 1199 रुपए में करें फ्लाइट का सफर

INDIGO AIRLINE NEW OFFER: नववर्ष पर एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों को तगड़ा ऑफर दिया है। 2025 में फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो एयरलाइन ने यह सौगात दी है। इंडिगो एयरलाइन ने अपने एक्सक्लूसिव आफर को “गेटअवे सेल" (Getaway Sale) नाम दिया है। फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्री इंडिगो के “गेटअवे सेल" (INDIGO AIRLINE GET AWAY SALE 2025) आफर के साथ ट्रेन से भी कम किराए में यात्रा का लुफ्त उठा सकते हैं। आपको बता दे की इंडिगो नववर्ष पर अपने यात्रियों को बेहद सस्ती दर पर यात्रा करने का ऑफर दे रही है। एयरलाइन के यह ऑफर (INDIGO AIRLINE NEW YEAR YEAR OFFER) डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह रूट्स के टिकट हेतु शुरू किया है। इंडिगो (INDIGO SALE) की इस सेल का फायदा यात्री आज रात 12:00 बजे तक उठा सकते हैं।
इंडिगो के इस ऑफर के तहत टिकट बुक करने वाले यात्रियों को 23 जनवरी से 30 अप्रैल के मध्य करना पड़ेगा सफर
इंडिगो एयरलाइन (INDIGO) द्वारा शुरू किए गए इस ऑफर के तहत टिकट बुक करने वाली यात्री को 23 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल 2025 के बीच इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं। इंडिगो द्वारा शुरू की गई इस सेल के तहत डोमेस्टिक रूट (INDIGO AIRLINE DOMESTIC CHARGE) पर ट
1,199 रुपये से टिकट शुरू हो जाती है। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइन (INDIGO AIRLINE) में विदेशों में यात्रा हेतु इंटरनेशनल रूट (INDIGO AIRLINE INTERNATIONAL CHARGE) का किराया 4,499 रुपये रखा है। इस किराए के अलावा भी इंडिगो एयरलाइन की तरफ से यात्रियों हेतु एक्सट्रा सर्विस पर 15% की छूट देने की भी घोषणा की है।
फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर मिलेगा 15% डिस्काउंट
इंडिगो एयरलाइन द्वारा फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों को भी स्पेशल छुठ का ऑफर दिया है। फेडरल बैंक और इंडिगो एयरलाइन ने साथ मिलकर ग्राहकों को यह ऑफर पेश किया है। आपके पास यदि फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड है और आप अपने क्रेडिट कार्ड से इंडिगो के एयर टिकट बुक करते हैं तो आपको डोमेस्टिक रूट पर 15% और इंटरनेशनल रूट पर 10% की अतिरिक्त छूट मिलेगी। है। एयरलाइन द्वारा यह ऑफर 31 दिसंबर तक यात्रियों को दिया गया है। इस सफर के तहत टिकट बुक करने हेतु आप इंडिगो की वेबसाइट या ऐप पर विजिट कर सकते हैं।