Infinix smart 9 HD: 5000mah की बैटरी 6GB रैम के साथ 7 हजार में हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

Infinix smart 9 HD: इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह इंफिनिक्स टेक कंपनी का नए स्मार्ट 9 लाइनअप का पहला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को टेक कंपनी इंफिनिक्स ने स्मार्ट 8 एचडी के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया है। इंफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी को 2023 दिसंबर में लॉन्च किया था इस नए स्मार्टफोन में 9 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।
ऑडियो मीडिया कंजक्शन के लिए फोन में ड्यूल संटोरिया स्पीकर और डीटीएच ऑडियो प्रोसेसिंग मौजूद किए गए हैं इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी आईपी 54 रेटेड है।
इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी की कीमत
Infinix smart 9 HD भारत में इस समय 6699 में मिल रहा है हालांकि कंपनी के अनुसार यह स्पेशल डे वन ऑफर के तहत 6199 में भी उपलब्ध होने वाला है स्मार्टफोन को 4 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा
इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी कलर ऑप्शन
इस फोन में चार कलर ऑप्शन दिए गए हैं मिंट ग्रीन, कोरल गोल्ड ,नियो टाइटेनियम और मैटेलिक ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी डिस्प्ले: इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी में 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है और ब्राइटनेस 500 नीटस है इसमें होल पंच कट आउट है जिसमें फ्रंट कैमरा है कंपनी का बताना है कि फोन में डीटीएच ऑडियो प्रोसेसिंग और साउंड बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ डुएल स्पीकर दिया गया है।
इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी कैमरा: इस स्मार्टफोन में क्वाड led और जुम फ्लैस के साथ 13 मेगापिक्सल का डबल रियल कैमरा यूनिट है लेंस बैंक पैनल पर एक कैमरा आयरलैंड में वर्टिकली स्टेक्ड है इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है इसके अलावा एलईडी फ्लैश और स्क्रीन प्लेस फीचर भी दिए गए हैं.
इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी स्मार्टफोन में 5000 एम ए एच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए वाई-फाई ,ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी और 3.5 मि मी हेडफोन का सपोर्ट दिया गया है।