Movie prime

Infinix smart 9 HD: 28 January को होने जा रहा है भारत में infinix smart 9 HD स्मार्ट फोन लॉन्च, 13mp कैमरे के साथ मिलेगी जबरदस्त बैटरी

Infinix smart 9 HD: 28 January को होने जा रहा है भारत में infinix smart 9 HD स्मार्ट फोन लॉन्च, 13mp कैमरे के साथ मिलेगी जबरदस्त बैटरी
 
Infinix smart 9 HD
Infinix smart 9 HD: Infinix smart 9 HD smart phone is going to be launched in India on January 28, will get huge battery with 13mp camera.

Infinix smart 9 HD: इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी को 28 जनवरी के दिन 12:00 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा डिजाइन के साथ-साथ हैंडसेट की संभावित लॉन्च डेट पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी थी। परंतु अब कंपनी ने इंफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी के सक्सेसर के लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन के साथ-साथ मेजर फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। 


स्मार्टफोन के लिए लाइव माइक्रोसाइट ने फ्लिपकार्ट पर इसकी उपलब्धता की पुष्टि की है फोन सेगमेंट के सबसे ड्यूरेबल फोन के तौर पर आने के लिए टिज किया गया है।

इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी(infinix smart 9 HD) भारत लॉन्च डेट

फ्लिपकार्ट पर एक प्रमोशनल बैनर ने पुष्टि कर दी है कि इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी को भारत में 28 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00 लांच कर दिया जाएगा। इस लाइव माइक्रोसाइट से यह पता लगता है कि फोन फ्लिपकार्ट पर मिलने वाला है इस सेगमेंट का सबसे ड्यूरेबल फोन बताया जा रहा है और कहां जा रहा है कि इस 250000 बार ड्रॉप टेस्ट किया गया है और यह डस्ट और स्प्लाईज रेजिस्टेंस के लिए ip54 रेटेड है।

Infinix smart 9 HD smartphone features 

Infinix smart 9 HD display:इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी में 6.7 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन रहने वाली है. जिसका रिफ्रेश रेट 9hd होगा और ब्राइटनेस लेवल 500 निटस होगा। 

Infinix smart 9 HD audio: इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी में डीटीएस ऑडियो के साथ डुएल स्पीकर होगा। 

Infinix smart 9 HD camera: infinix smart 9 HD स्मार्टफोन में 13 मैगा पिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर होगा फोन में डुअल एलईडी फ्लैश होने की भी पुष्टि की गई है।