Movie prime

iPhone job news: आईफ़ोन मेकर कंपनी फॉक्सकॉन नोएडा में लगाएगी प्लांट, 40,000 को मिलेगी नौकरी 

 
Ac

दुनिया की सबसे बड़ी Apple सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपना पहला नॉर्थ इंडिया प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। ये प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे के पास ग्रेटर नोएडा में 300 एकड़ जमीन पर बनेगा।  सूत्रों के मुताबिक, ये प्लांट बेंगलुरु वाले प्लांट से भी बड़ा हो सकता है, जो कि दुनिया में कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट बनने जा रहा है। हालाकि, अभी तक ये तय नहीं है कि यहां कौन सी चीजें बनेंगी। सरकार से बातचीत जारी है। यह प्लांट लगते ही चालीस हजार को नौकरी मिलेगी। 
 

दूसरे सूत्र ने बताया कि ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन के लिए जो जमीन देखी गई है, वो उसी इलाके में है जहां एचसीएल  और फॉक्सकॉन ने मिलकर सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्टिंग  के लिए 50 एकड़ जमीन ली है। उस प्रोजेक्ट को अभी मंजूरी मिलनी बाकी है।

सूत्र के मुताबिक, भारत सरकार ने पिछले साल फॉक्सकॉन  के इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 300 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा, अभी बातचीत शुरुआती दौर में है और किसी खास प्रोडक्ट या कस्टमर के बारे में अभी कोई प्लान नहीं है। यह जमीन यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे है। यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है। इस जमीन का कामकाज यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी  देखती है। 

यहा पर  बनेगा प्लांट
ये प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे के पास ग्रेटर नोएडा में 300 एकड़ जमीन पर बनेगा। ये जमीन उसी इलाके में है जहां एचसीएल और फॉक्सकॉन मिलकर सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग प्लांट के लिए 50 एकड़ जमीन ली है। 
 
 बड़ा मौकाः यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है। ये इलाका यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के अंडर आता है। ये एक्सप्रेसवे जेवर के नए एयरपोर्ट और Noida-Greater Noida एक्सप्रेसवे से भी जुड़ा हुआ है