Movie prime

iQOO Neo 10R: यह स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लांच होने वाला है,50 एमपी कैमरे के साथ जाने अन्य स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 10R: यह स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लांच होने वाला है,50 एमपी कैमरे के साथ जाने अन्य स्पेसिफिकेशन
 
iQOO Neo 10R
iQOO Neo 10R: This smartphone is going to be launched in India soon, know other specifications along with 50 MP camera

iQOO Neo 10R: आइकू कंपनी का  iQOO Neo 10R स्मार्टफोन की लॉन्च डेट फिक्स हो चुकी है यह आइकू के निओ लाइनअप का पहला आर सीरीज मॉडल होगा। इस कंपनी मीडियम रेंज सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है यह फोन लोन से पहले ही an tu tu बेंचमार्क पर लिस्ट हो चुका है.iQOO Neo 10R smartphone को अमेजॉन और आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए रखा जाएगा।

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन भारत में कब लांच होने वाला है 

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन भारत में 11 मार्च को लॉन्च होगा। इसके साथ-साथ ही कंपनी ने नया raging blue कलर वेरिएंट टिज किया है।
iQOO Neo 10R स्मार्टफोन डुएल टोन फिनिश डिजाइन वाले 
नियो 10 की तरह दिखाई देता है। स्मार्ट को फोन को इस सिम में चीन में लॉन्च कर दिया गया है इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में स्क्वायर शेप कैमरा मॉडल दिया गया है इसमें डुअल कैमरा सेंसर भी फिट किया गया है।iQOO Neo 10R स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज से स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला है। 

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन 

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन के अनुमानित स्पेसिफिकेशन को लेकर कई तरह के रिपोर्ट सामने आ रही है कुछ नहीं बताया कि यह iQOO z9 turbo endurance edition करीब ब्रांडेड वजन है लेकिन इसके डिजाइन में बहुत से बदलाव दिखाई दे रहे हैं। 

iQOO Neo 10R डिस्प्ले: 6.7 इंच 1.5 के amoled डिस्प्ले.

iQOO Neo 10R processor : Snapdragon 8s Zen 3 chipset

iQOO Neo 10R rear camera : 50 MP Soni l y Ti 600 primary sensor plus 8 MP ultra wide angle Lance

iQOO Neo 10R front camera : 16 MP selfie camera

iQOO Neo 10R battery and charging: 6400 mah battery 80w fast charging

iQOO Neo 10R Ram and storage: 8GB plus 128 GB ,8GB plus 256 GB, aur 12 GB Plus 256 GB

iQOO Neo 10R rate 

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इस भारत में ₹30000 तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा रहा है