Cheque knowledge: चेक पर साइन करते समय रखे इन 5 खास बातों का ध्यान,नहीं होगा नुकसान

Cheque knowledge: आजकल हर छोटे से लेनदेन से लेकर बड़ा लेनदेन करने के चेक का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है अधिकतर लोग पेसो का लेनदेन ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बजाय चेक से करना पसंद करते है ताकि किसी प्रकार की गलती ना हो और पैसा ट्रांसफर किसी गलत खाते में ना हो जाएं। ज्यादातर ग्राहक नगद निकासी से लेकर फंड ट्रांसफर बैंक के माध्यम से करना पसंद करते है। हम आपको बता दे कि चेक का इस्तेमाल सभी ने कभी ना कभी जरूर किया होगा आज के इस डिजिटल युग में ज्यादातर ग्राहक नगद निकासी से लेकर फंड ट्रांसफर चेक के द्वारा करना ही पसंद करते है जब भी आप किसी को चेक दे रहे हो तो सावधानी बरतनी चाहिए। ताकि आपको किसी प्रकार का नुकसान ना हो।
जब भी हम बैंक में खाता खुलवाते है तो बैंक आपको चेक बुक ,एटीम ,पासबुक बैंक भी बैंक आपको देते है जिससे ग्राहक अपनी लेनदेन अपनी ऑनलाइन ओर नगद निकासी जुड़े काम आसानी से कर सके।जब भी आप चेक से लेनदेन करते है तो सावधानी बरतनी चाहिए ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
चेक से पेमेंट करते समय रखे इन बातो का ध्यान
चेक बुक में राशि भरने के बाद only लिखना जरूरी
जब भी आप किसी प्रकार की लेनदेन चेक के माध्यम से करते है तो आपको चेक पर राशि भरने के बाद ओनली जरूर लिखना चाहिए इससे आपको चेक से राशि भुगतान करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और बैंक या अन्य कोई व्यक्ति आपके चेक की राशि से छेड़खानी नहीं होगी।
खाली चेक पर साइन नहीं करना चाहिए
जब भी आप किसी को चेक दे रहे है तो खाली चेक पर साइन नहीं करना चाहिए जब भी किसी को चेक दे रहे है तो चीज पर अमाउंट,नाम,ओर तारीख लिखकर देना चाहिए। जिससे आपको आने वाले समय में चेक बाउंस होने से बच सकते है और चेक ओर चेक बाउंस से जुड़े कोर्ट केस से भी बचा जा सकता है।
साइन सही करना चाहिए
जब भी आप किसी को चेक दे रहे हो तो आपको अपने खाते में अपडेट साइन ही करना चाहिए ताकि आपका चेक बाउंस ना हो जाए। यदि आपका खाते में अपडेट साइन सही नहीं है तो आपका चेक बाउंस हो जायेगा जब भी आपके खाते से बैंक में चेक को क्लेयर करना होता है तो बैंक अधिकारी आपका साइन खाते से मिलाप करते है।
चेक पर तारीख सही लिखनी चाहिए
जब आप किसी को चेक दे रहे है तारीख अवश्य लिखनी चाहिए ताकि चेक बाउंस ना हो कई बार देखा जाता है कि चेक पर तारीख ना लिखी होने के कारण चेक बाउंस हो जाता है। चेक देने से पहले हमेशा अपने बजट के अनुसार तारीख लिखनी चाहिए ताकि आपका चेक बाउंस ना हो।
खाते में बैलेंस होना आवश्यक
जब आप किसी को चेक दे रहे है तो आपके खाते में बैलेंस होना बहुत ही जरूरी है जिससे आपका चेक बाउंस होने से बच सकता है चेक बाउंस होने पर जुर्माने से लेकर सजा का भी प्रावधान है।इन बातों को ध्यान में रखकर अपने खाते में चेक लगने से पहले बैलेंस होना जरूरी है।