Movie prime

Rashifal Aaj Ka: जानिए आज कैसा रहेगा आप का दिन , जानें सभी 12 राशियों का ब्यौरा 

 
जानिए आज कैसा रहेगा आप का दिन , जानें सभी 12 राशियों का ब्यौरा

मेष आज का राशिफल 

सोच-विचार ज्यादा करने से काम में रुकावट, आपसी संबंधों मै तनाद, बहसबाजी से काम में अड़चनें, अकारण यात्रा से खर्च बढ़ेगा (Expenses will increase due to travel) , किसी से विश्वासघात की आशंका, सजगता का लाभ।

कर्क आज का राशिफल 

सहयोग से समस्याएं हल होने की ओर, आपसी गलतफहमियां दूर होने की ओर, जल्दबाजी से लिया गया निर्णय नुक्सान दे सकता है, नये संपर्क बनेंगे, मन प्रसन्न रहेगा।

तुला आज का राशिफल 

पारिवारिक जीवन में कलह (strife in life) की स्थिति, हालात उम्मीद के अनुसार नहीं होगे, बहस से बाचे, यात्रा में परेशानी हो सकती है. पैसे के मामले में नुक्सान हो सकता है, चौकस रहे।

मकर आज का राशिफल 

ग्रह दशा अनुकूल, समझ-बूझ से काम लेने पर लाभ, प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी मान सम्मान में वृद्धि, व्यापार में सफलता (success in business) का समय ज्ञान विज्ञान में दिलचस्पी पारिवारिक जीवन सुखमय होगा।

वृषभ आज का राशिफल 

सफलता में शत्रु रुकावट डालने में असमर्थ, कारोबारी पक्ष में असंतोष, योजनाएं पूरी होने में बाधाएं, प्रेम संबंधों में तनाव, दफ्तरी कामों में असहयोग, सम्मान को ठेस ती सकती है।

सिंह आज का राशिफल 

रोग से मुक्ति मिलेगी, रुका हुए पैसा वापस मिलेगा, दुश्मनी खत्म होंगी, कर्ज अदा करने का प्रयास सफल, मित्रों से सहयोग (support from friends) मिलेगा, मनोरथ पूरे होंगे, मनवा हे काम की शुरुआत होगी।

वृश्चिक आज का राशिफल 

बड़ों की सलाह से लिए निर्णय से कामयाबी, व्याक्तिगत जीवन में सफलता की ओर बढ़ेंगे, समाज सेवा की ओर दिलचस्पी यात्रा सुखद रहेगी, बच्चों से स्नेह बढ़ेगा।

कुंभ आज का राशिफल 

कारोबार की योजना सफल होने की ओर, किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका, नौकरी में तरक्की (job promotion) मिलने का योग सरकारी कामों में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, मन शांत रहेगा।

मिथुन आज का राशिफल 

ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में, मंगल आयोजन में शामिल होने का अवसर, शिक्षा प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सफलता, मान- सम्मान में वृद्धि, धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है।

कन्या आज का राशिफल 

कारोबार में लगाए धन का फल प्राप्त होग, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क का लाभ, धार्मिक स्थलों की यात्रा का कार्यक्रम, धन की प्रांप्ति में सफलता, पारिवारिक वातावरण सुखद।

धनु आज का राशिफल 

दिनमान अनुकूल, धार्मिक विचारों का उदय, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण, पारिवार में समारोह का योग, मान सम्मान में वृद्धि होगी, धन का आगमन होगा।

मीन आज का राशिफल 

अदालती मामलों में सफलता मिलेगी, पारिवारिक जीउन में सतोषजनक घटना होगी, धार्मिक काम में रूचि (interest in religious work) , कारोबार के लिए परिवार वालो का सहयोग यात्रा में सफलता।