Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन, जानिए मेष से मीन सभी राशियों का ब्यौरा

राशिफल 17 january 2025
मेष आज का राशिफल
उन्नति का अवसर प्राप्त, किसी के माध्यम से समस्याएं सुलझने की और, राजनीतिक गतिविधियों की ओर रूझान, प्रभावशाली हस्तियों ( influential figures) से संपर्क का अच्छा परिणाम मिलेगा।
कर्क आज का राशिफल
शिक्षा एवं प्रतियोगिता की दिशा में सफलता, कारोबार व्यापार ( profit in business) में लाभ का योग, अपना कामे करने की ओर रुझान, सुख- सुविधा के साधनों पर खर्च, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति।
तुला आज का राशिफल
सेहत में सुधार (improve health) से मन प्रसन्न, पारिवारिक जीवन में किसी के माध्यम से महत्वपूर्ण उपलब्धि, व्यापार कारोबार में नवपरिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, परोपकार करने की ओर रुझान।
मकर आज का राशिफल
कारोबार बढ़ाने और नई योजना पर काम में तेजी ( speed up work) साथी कर्मचारियों से सयोग मिलेगा. जिम्मेदारियों को निभाने के लिए खर्च करने की स्थिति, यात्रा पर जाने का लाभ
वृषभ आज का राशिफल
ग्रह दशा प्रतिकूल, मनचाही सिद्धि की पूर्ति में रुकावट, बड़ों की सलाह हितकर, वाद-विवाद से मन परेशान, पारिवारिक सदस्यों से किसी बात को लेकर मनमुटाव।
सिंह आज का राशिफल
कारोबार में लाभ का योग, शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में कामयाबी, आपसी बैर-विरोध में कमी, निजी जीवन में नई उपलब्धि प्राप्त, दोस्तों की सलाह से कारोबार में कामयाबी।
वृश्चिक आज का राशिफल
धर्म-कर्म से सम्बंधित काम पूरा, आत्मविश्वास से कुछेक कार्यों में सफलता, कार्यस्य में धरिणिति धन संचय की ओर प्रवृत्ति, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति का प्रयास असफल।
कुंभ आज का राशिफल
व्यापार में पैसे का निवेश होगा, काम करने की क्षमता में वृद्धि, सुसंदेश की प्राप्ति, परापकार में खुशी और संतोच का आभास धर्म आयात्म के प्रति आस्था बड़ों की सलाह वर लाभ
मिथुन आज का राशिफल
विचारित योजनाओं पर काम में देरी, आर्थिक तौर पर स्थिति निराशाजनक, परिवार में असवश्यक खर्च, विरोधियों का वर्चस्व, जोखिम से नुक्सान, धन के आगमन में बाधा।
कन्या आज का राशिफल
बनाई गई योजना को बदल कर काम शुरु करेंगे, सेहत में पर्याप्त सुधार, कर्ज की अदायगी का प्रयास सफल, बिना कारण खर्च होने से असंतोष, परिवार के किसी सदस्य से मेनमुटाव ।
धनु आज का राशिफल
लम्बे समय से चली आ रही समस्या के समाधान में आपका फैसला लाभकारी, यश-मान प्रतिष्ठा से संबंधित काम पूरा भोग विलास की ओर रुझान, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता।
मीन आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिला जुला प्रभाव छोड़ेगा। कार्यों में रुकावट, बाद-विवाद की आशका, प्रियजनों से किसी बात पर मतभेद नसकता है। बात करके हल निकलने की कोशिश करें अन्यथा खर्च अधिक होगा।