Movie prime

Aaj Ka Rashifal: जानें आज 16 जनवरी को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल 

आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है। स्वास्थ्य में सुधार, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति, राजनीतिक गतिविधियों में अभिरूधि, दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य, मनोविनोद के अवसर (recreational opportunities)  सुलभ होने की ओर ।
 
आज का राशिफल

मेष आज का राशिफल 

आज आप का दिन मिलाजुला रहने वाला है, जोखिम के कार्य से हानि, परिजनों से आत्मीय कष्ट, सुख-शांति का अभाय (absence of happiness and peace) , धनोपार्जन से चिंतित, यात्रा निष्फल होने की ओर। परिजनों का ध्यान रखें 

कर्क  आज का राशिफल 

आज आपके लिए लाभ का मार्ग रुका हुआ है, शंका-कुशंका से कार्यों में असफलता ( failure in tasks) , जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अहितकर, व्यर्थ भ्रमण से व्यय की अधिकता, मानसिक अशांति। आज हिम्मत और हौशले से काम ले। 


 

तुला आज का राशिफल 

आज आपका दिन व्यवसायिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन, धार्मिक क्रिया-क्लापों के प्रति आस्था, आत्मिक शांति, परिवार में आपसी सदभाव (mutual harmony in the family) , बकाए धन की प्राप्ति संभव होने की ओर, मित्रों से सहयोग ।

मकर आज का राशिफल 

आज आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है स्थिरता का अभाव (lack of stability) , प्रियजनों से मतभेद, धन- क्षति विरोधी प्रभाठी क्रोध की अधिकता, राजकीय पक्ष से उलहाने, यात्रा में कस्ट की स्थिति उपस्थित।

वृषभ आज का राशिफल 

आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है। स्वास्थ्य में सुधार, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति, राजनीतिक गतिविधियों में अभिरूधि, दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य, मनोविनोद के अवसर (recreational opportunities)  सुलभ होने की ओर ।

सिंह आज का राशिफल 

आज आपकी सफलता परचम लहरायेगी। पराक्रम से कार्य सिद्धि (accomplishment with bravery), कई मामले हल, सुसमाचार की प्राप्ति से प्रसन्नता, प्रभावशाली हस्तियों से संपर्क, यात्रा का प्रसंग उपस्थित, उच्चाधिकारियों का सहयोग।

वृश्चिक आज का राशिफल 

आज के दिन आपको मित्रों के सहयोग से सफलता, नौकरी में पदोन्नति विषयक मसला हल, आय के नवीन स्त्रोत उपस्थित, घरेलू वातावरण सुखद( pleasant home environment) , पारिवारिक सबंधों का विस्तार।

कुंभ आज का राशिफल 

आज आपका दिन विचाराधीन योजना का कार्य रूप में परिणित, वाद-विवाद का समापन, वैवाहिक जीवन में सुख(happiness in married life) शांति का वातावरण, दर्शनीय स्थलों की यात्रा का प्रससंग उपस्थित हो।

मिथुन आज का राशिफल 

आज आपको विनियोजित धन का प्रतिफल आशानुकूल प्राप्त, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर, निजी इच्छा की पूर्ति, पठन-पाठन में रुझान, यात्रा सुखद( pleasant journey) होने की ओर।

कन्या आज का राशिफल 

आज आपका दिन आर्थिक स्थिति में मजबूत रहने वाला है।  प्रगति में उपलब्धि( प्रगति में उपलब्धि), व्यवधान समाप्त, व्यक्तिगत परेशानी में कमी, इच्छित घटनाएं घटित, भोग-विलासिता की ओर रूझान, सुयश की प्राप्ति होने की और।

धनु आज का राशिफल 

आज आपका स्वास्थ्य अनुकूल, नवसमाचार से प्रसन्नता, आर्थिक पक्ष में प्रगति( progress on the economic side), सुख-सुविधा के निमित्त अधिक व्यय, पुरातन विवाद की निवृति, मन प्रसन्न होने की स्थिति उपस्थित।

मीन आज का राशिफल 

आज आपका दिन परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, पारिवारिक कठिनाइयों का निराकरण, प्रेम संबंधों में अत्याधिक प्रगाढता, मित्रों- 'परिजनों से अपेक्षित सहयोग मिलने की संभावना