Movie prime

LIC kanyadan policy: हर महीने बस इतने से पैसे जमा करने पर आपको 22.5 लाख का जीवन बीमा कवरेज मिलेगा, जानिए LIC कन्यादान पॉलिसी की पूरी डिटेल

LIC kanyadan policy: हर महीने बस इतने से पैसे जमा करने पर आपको 22.5 लाख का जीवन बीमा कवरेज मिलेगा, जानिए LIC कन्यादान पॉलिसी की पूरी डिटेल
 
LIC TODAY NEWS
LIC Kanyadan Policy: By depositing just this much money every month, you will get life insurance coverage of Rs 22.5 lakh, know the full details of LIC Kanyadan Policy

LIC kanyadan policy: LIC कन्यादान पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से चलाई गई बेटियों के लिए एक सुरक्षित और शिक्षा शादी के लिए बड़ा फंड बनाने में सहायता करती है।एल आई सी पॉलिसी में टैक्स लाभ और आकस्मिक सुरक्षा के लिए आवश्यक विकल्प बनाते हैं।
इस योजना में बेटी की शिक्षा ,शादी और बगीचे में होने वाले खर्चों को ध्यान में रखते हुए एक बेहतरीन बीमा योजना पेश की हैं ,जिसे LIC kanyadan policy का नाम दिया गया है। इस योजना से माता-पिता के लिए केवल बेटी के सपनों को पूरा करने का सपना साकार होता है और साथ में इसे एक प्रभावी निवेश विकल्प के रूप में भी देखा जा सकता है।

आईए जानते हैं कि एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के बारे में पूरी डिटेल

LIC kanyadan policy सुरक्षा और निवेश के मामले में एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें आप टैक्स बेनिफिट के साथ-साथ एक मेच्योरिटी अमाउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। एल आई सी कन्यादान पॉलिसी 13 से 25 साल के बीच के समय के लिए तैयार की गई है।

एल आई सी पॉलिसी में कौन कर सकता है निवेश

एल आई सी पॉलिसी मैं निवेश के लिए लड़कियों के पिता की उम्र 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी जरूरी है नियमित प्रीमियम का भुगतान पर महीने, के  3 महीने या 6 महीने बाद या वार्षिक आधार पर भी कर सकते है।

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी में कोई भी व्यक्ति 25 साल के टर्म प्लान को चुनता है तो उसे 22 साल तक प्रीमियम जमा करना होगा, और उसके 25 साल पूरे होने के पश्चात यह पॉलिसी मैच्योर मानी जाती है उस समय बेटी की शादी या उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अधिक धनराशि उपलब्ध हो जाती है।

एल आई सी कन्यादान योजना मैं लोन और टैक्स छूट की सुविधाएं

लिक कन्यादान पॉलिसी के अंदर पॉलिसी धारक को आवश्यकता पड़ने पर उसे लोन मिल सकता है इसके अलावा पॉलिसी सिलेंडर करना भी चाहता है तो बिना किसी टर्म कंडीशन  के पॉलिसी 2 साल तक चली हो तो पॉलिसी सिलेंडर कर सकता है। इसके अलावा धारा 80c के कानून के तहत प्रीमियम पर टैक्स छूट और सेक्शन 10d के तहत मैच्योरिटी राशि पर टैक्स फ्री अमाउंट का फायदा भी होता है।

आप कैसे ले सकते हैं 22.5 लाख रुपए का फंड

यदि आप 41367 रुपए का साल भर में प्रीमियम एल आई सी कन्यादान पॉलिसी में जमा करते हैं तो मासिक राशि लगभग आपको 3445 रुपए भरनी होगी। इसी प्रकार रेगुलर आप 22 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करते रहते हैं तो आपको 25 साल के बाद मैच्योरिटी टाइम पर 22.5 लाख रुपए मैच्योरिटी फंड मिलेगा।

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी में बीमा धारक की मृत्यु की स्थिति में क्या होगा

अगर पॉलिसी समय में बीमा धारक कि किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को नियमित वार्षिक राशि दी जाती है और आकास्मिक मृत्यु होने के मामले में 10 लाख रुपए राशि नगद दी जाती है और सामान्य मृत्यु के मामले में 500000 रुपए की नगद सहायता दी जाती है।