Movie prime

New State Highway: जींद को जल्द बनेगा चमचमाता स्टेट हाईवे, सरकार कर रही है इस के चौड़ीकरण की तैयारी 

 

State Highway Jind: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले को जल्द ही एक नए स्टेट हाईवे की सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर राज्य में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य कर रही है। सरकार जींद के लोगों का सफर आसान बनाने हेतु जींद-सफीदो स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण की तैयारी भी शुरू हो गई है। स्टेट हाईवे के निर्माण से जींद वासियों का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। 

जींद-सफीदों स्टेट हाईवे की चौड़ीकरण का रास्ता हुआ साफ

जींद जिले में जींद-सफीदों स्टेट हाईवे (Jind Safidon state highway) के चौड़ीकरण का रास्ता साफ होने के बाद अब इसके निर्माण हेतु प्रशासन द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि इस स्टेट हाईवे निर्माण में दोनों तरफ लगे पेड़ पिछले काफी समय से रोड़ा बने हुए थे। हालांकि पिछले दिनों वन विभाग को पेड़ लगाने हेतु 37 एकड़ जमीन मिलने के बाद इस हाइवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा जींद-सफिदों स्टेट हाईवे (Jind Safidon state highway) की चोड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

10 मीटर चौड़ा किया जाएगा जींद-सफीदों स्टेट हाईवे 

हरियाणा प्रदेश में बने जींद-सफीदों स्टेट हाईवे के चोड़ीकरण का रास्ता अब साफ हो गया है। इस स्टेट हाईवे (New state highway Haryana) की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी। जाने के की आखिरी बाधा दूर हो गई है। वर्तमान में इस हाइवे पर ट्रैफिक का लोड अत्यधिक होने के कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन जल्द ही जींद-सफीदों स्टेट हाईवे (Jind Safidon state highway) का चौड़ीकरण कर आमजन को सफर के दौरान हो रही समस्याओं से मुक्ति दिलाने की तैयारी कर रहा है। 

बता दें कि इस हाईवे की चोरी कांड की घोषणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सन 2021 में की गई थी। लेकिन पिछले काफी समय से इस रोड पर खड़े लगभग 6000 से अधिक पेड़ इस हाइवे (state highway) के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे थे। अब सरकार द्वारा वन विभाग को पेड़ लगाने हेतु जमीन मिलने के बाद तकरीबन 70 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेट हाईवे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

FROM AROUND THE WEB

News Hub