Movie prime

अब हर घर की महिला बनेगी करोड़पति!  इस योजना से मिलेगा जबरदस्त रिटर्न

 

Post Office RD Schemeघर की महिलाएं पैसे बचाने में सबसे अच्छी होती हैं। अब वही बचत आपके लिए ज्यादा कमाई का जरिया बन सकती है। सरकार की पोस्ट ऑफिस RD स्कीम पूरी तरह से सुरक्षित निवेश का तरीका है। इसमें आप आसानी से लाखों रुपए कमा सकती हैं।

कैसे? रोजाना घर के खर्चों में से लगभग 66-67 रुपये बचाएं, जिससे महीने में 2000 रुपये बचेंगे। इन्हें पोस्ट ऑफिस RD में निवेश करें।
 

5 साल तक हर महीने 2000 रुपये जमा करने पर करीब 6.7% ब्याज के साथ आपको 1,42,732 रुपये मिलेंगे। इसमें आपका मूल पैसा 1,20,000 रुपये होगा और लगभग 22,732 रुपये ब्याज मिलेगा।Post Office RD Scheme

अगर आप महीने में 5000 रुपये निवेश करेंगी, तो 5 साल बाद 3,56,830 रुपये की राशि मिलेगी। इसमे आपका जमा किया हुआ 3 लाख रुपये होगा और 56,830 रुपये का ब्याज।
 

आप चाहें तो निवेश की अवधि को ज्यादा भी बढ़ा सकती हैं ताकि ज्यादा फायदा हो। यह स्कीम महिलाओं के लिए बेहतर तरीका है, जो सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न चाहती हैं।Post Office RD Scheme