Movie prime

EPFO: अब ATM से निकलेगा PF का पैसा, नए साल से EPFO के नियमों में होंगे यह बदलाव

अगर आप सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में काम करते हैं और आपका पीएफ अकाउंट बना हुआ है, तो आप किसी कारणवश एक नौकरी छोड़ने पर एक महीने बाद अपने पीएफ खाते में जमा राशि में से 75% राशि निकाल सकते हैं। पीएफ विड्रॉल के नियमों के अनुसार PF में जमा बाकी बची संपूर्ण राशि को जॉब छूटने के दो महीने बाद निकाला जा सकता है।
 
PF AMOUT WITHDRAWAL RULES
नए साल से शुरू होगी PF का पैसा एटीएम से निकलने की सेवा

EPFO: देश में करोड़ों की संख्या में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहकों को नई साल में बड़ी सौगात मिलने वाली है। सरकार पीएफ का पैसा निकालने हेतु नए नियम लागू करने जा रही है। जिसके तहत नए साल में PF का पैसा कर्मचारी ATM से भी निकाल सकेंगे। EPFO कर्मचारियों को बैंकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करने की योजना पर काम कर रहा है।

नए प्रावधानों के तहत कर्मचारीयों को नए साल में भविष्य निधि (PF) की राशि एटीएम जैसे कार्ड से निकालने की सुविधा दी जाएगी। कर्मचारी को दी जाने वाली सुविधा के तहत अपने पीएफ में जमा राशि का 50% हिस्सा ATM से निकाल सकेंगे। यह सुविधा शुरू होने के बाद कर्मचारीयों की आर्थिक परेशानियां का कम होगी। 

नए साल से शुरू होगी PF का पैसा एटीएम से निकलने की सेवा

देश में करोड़ों कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने हेतु EPFO पीएफ खाते से एटीएम से पैसा निकालने की नए साल से नई सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा ने पीएफ का पैसा एटीएम से निकलने की सेवा नव वर्ष 2025 में शुरू किए जाने का अनुमान लगाया है। केंद्रीय श्रम सचिव डावरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन पीएफ खाताधारकों का निधन हो चुका है, उनके वारिस भी ATM के जरिए क्लेम सेटलमेंट के बाद PF का पैसा निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से करोड़ों पीएफ खाताधारकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

नौकरी छोड़ने के 1 महीने बाद निकाल सकते हैं, पीएफ का 75 प्रतिशत पैसा

अगर आप सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में काम करते हैं और आपका पीएफ अकाउंट बना हुआ है, तो आप किसी कारणवश एक नौकरी छोड़ने पर एक महीने बाद अपने पीएफ खाते में जमा राशि में से 75% राशि निकाल सकते हैं। पीएफ विड्रॉल के नियमों के अनुसार PF में जमा बाकी बची संपूर्ण राशि को जॉब छूटने के दो महीने बाद निकाला जा सकता है।

सरकार द्वारा शुरू की गई पीएफ योजना कर्मचारियों को जरूरत के समय आर्थिक मदद देने का काम करती है। पीएफ अकाउंट में कर्मचारियों की प्रत्येक महीने एक निश्चित राशि जमा होती है, जो बाद में धीरे-धीरे एक बड़ी राशि में बदल जाती है। इस राशि को कर्मचारी जरूरत पड़ने पर अपने पीएफ खाते से निकलवा सकते हैं।