Movie prime

OYO ने गोवा में 500 प्लस होटलों को जोड़ने की बनाई प्‍लानिंग, टूरिस्टों की हो गई बल्ले-बल्ले

OYO ने गोवा में 500 प्लस होटलों को जोड़ने की बनाई प्‍लानिंग, टूरिस्टों की हो गई बल्ले-बल्ले
 
OYO ने गोवा में 500 प्लस होटलों को जोड़ने की बनाई प्‍लानिंग
OYO plans to add 500 plus hotels in Goa, tourists are in for a treat

OYO ने टूरिस्टों के लिए बड़ी घोषणा की है। देश में ओयो टूरिस्‍ट स्‍पॉट वाले शहरों में ज्‍यादा से ज्‍यादा होटलों को अपने साथ जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। इस प्रक्रिया के तहत यो ने गोवा में 500 से अधिक होटलों को अपने साथ जोड़ने की प्लानिंग शुरू कर दी है। पाठकों को बता दें कि गोवा एक ऐसा राज्य है जहां पर देश के साथ-साथ विदेश से भी लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। जिसे देखते हुए OYO ने अब गोवा में 500 से अधिक होटलों को अपने साथ जोड़ने का प्लान बनाया है। यह खबर गोवा घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए अहम हो सकती है, क्योंकि पर्यटकों को गोवा में सबसे अधिक पैसा होटल बुक करने पर ही खर्च करना पड़ता है। लेकिन अब ओयो से लगभग 500 होटल जुड़ने के बाद पर्यटकों का होटल बुकिंग का खर्च काफी कम हो जाएगा। क्योंकि यो अपने ग्राहकों को काफी कम कीमत में रूम उपलब्ध करवाता है। इसके अलावा ओयो अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर काफी अच्छे और आकर्षक ऑफर भी लेकर आता है। OYO के इस खास प्‍लान के बाद अब पर्यटक गोवा में कम पैसों में धकाधक मस्ती कर सकेंगे। 

OYO ने बनाया रिलीजियस टूरिज्‍म के लिहाज से अलग-अलग शहरों में सैकड़ो होटलों को अपने प्‍लेटफॉर्म से जोड़ने की योजना 

 OYO ने गोवा में 500 से अधिक होटलों को अपने साथ जोड़ने की प्लानिंग के अलावा देश के अलग-अलग शहरों में रिलीजियस टूरिज्‍म वाली जगह होटलों को अपने प्‍लेटफॉर्म से जोड़ने की योजना बनाई है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में होटलों की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए ओयो ने होटल चैन के विस्तार का यह प्लान बनाया है। धार्मिक पर्यटन और रिलीजियस टूरिज्‍म के अलावा पर्यटन के लिहाज से सदाबहार शहरों में भी ओयो सैकड़ो की संख्या में होटलों को अपने साथ जोड़ने जा रहा है। देश के ऐसे शहर जहां हर साल हजारों-लाखों की संख्‍या में देश और विदेश के पर्यटक आते हैं, उन शहरों में को लेकर ओयो ने खास प्लानिंग बनाई है।  

गोवा में ओयो अपने ग्राहकों को करवाएगा कम खर्चे पर बेहतर सुविधाओं वाले होटल उपलब्ध

गोवा घूमने जाने वाले पर्यटकों को यो आने वाले समय में कम खर्च पर बेहतर सुविधाओं वाले होटल उपलब्ध करवाने की प्लानिंग बना रहा है।
गोवा टूरिज्‍म के प्रवक्‍ता ने जानकारी देते हुए बताया कि OYO गोवा घूमने के लिए आने वाले लोगों के लिए खास प्‍लान लेकर आ रहा है। हाल के वर्षों में गोवा में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की तादाद और मध्‍यम वर्ग के बजट को देखते हुए खास योजना बनाई है। मध्यम वर्ग के पर्यटकों को आने वाले समय में OYO द्वारा कम बजट में बेहतर सुविधाओं वाले होटल मुहैया कराए जाएंगे। OYO अपनी इस योजना के तहत गोवा में 500 से अधिक होटलों को अपने प्‍लेटफॉर्म से जोड़ने जा रहा है।
गोवा टूरिज्‍म डिपार्टमेंट के प्रवक्‍ता ने के अनुसार OYO ने अपनी नई योजना को 1 वर्ष के अंदर सिरे चढ़ाने का प्लान बनाया है। ओयो के नए प्लान के अनुसार एक तरफ जहां ग्राहकों को सस्ते रूम मिलेंगे वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

टूरिस्‍ट को राहत, गोवा में रोजगार
OYO ने गोवा में 500 से ज्‍यादा होटल को अपने प्‍लेटफॉर्म से जोड़ने की योजना बनाई है. इससे एक तरफ जहां टूरिस्‍ट स्‍टेट में आने वाले पर्यटकों को राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार के अवसर भी बनेंगे.  जो प्‍लान बनाया है उससे प्रदेश में 5000 से ज्‍यादा नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. टूरिज्‍म डिपार्टमेंट और OYO की ओर से संयुक्‍त रूप से यह पहल की गई है.